Wednesday, July 9, 2025
HomeBiharBihar Bandh Live : वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बिहार बंद, पटना...

Bihar Bandh Live : वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बिहार बंद, पटना में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव

Bihar Bandh: केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. जबकि इंडिया गठबंधन ने बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है. ट्रेड यूनियंस के अनुसार, देशभर में बैंकों, बीमा ऑफिसों और कोयला खदानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है. वहीं बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में विपक्ष ने आज चक्काजाम का आह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं. जहानाबाद में RJD समर्थकों ने पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका, ट्रेन के सामने खड़े होकर जमकर नारेबाजी की.

तेजस्वी और राहुल गांधी भी उतरेंगे सड़कों पर

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. लेफ्ट पार्टियों और उनसे जुड़ी ट्रेड यूनियनों ने भी बिहार बंद का समर्थन किया है. इंडिया गठबंधन की ओर से इस बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस भी निकाला गया था.

तेजस्वी यादव ने बंद को सफल बनाने के लिए की ये अपील

तेजस्वी यादव ने आज बिहार बंद को लेकर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. अपील की है कि बिहार बंद और चक्काजाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए! गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और भाजपा की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे! आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा.

क्यों बुलाया गया है बंद ?

देश में नए श्रम संहिता के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है. विपक्ष ने केंद्र सरकार की इस नीति को लोकतंत्र पर हमला बताया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना में चक्का जाम में शामिल होंगे. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘ट्रेड यूनियनों और लेफ्ट पार्टियों के इस बंद में अब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे को भी शामिल कर लिया गया है.’ इसलिए यह बंद श्रम संहिता के खिलाफ और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बुलाया गया है. राहुल गांधी भी पटना में 9 जुलाई को पटना में चक्का जाम के साथ-साथ चुनाव आयोग के कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च में भी शामिल होंगे.

Bihar Bandh Live: प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव

पटना: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए ‘बिहार बंद’ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

Bihar Bandh Live: चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुका है: तेजस्वी यादव

पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज पूरा बिहार बंद है, चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुका है। वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है, पहले ये नाम हटाए जाएंगे, फिर पेंशन, फिर राशन हटाएंगे, इसी को लेकर महागठबंधन के दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का ऐलान किया है, हम उनका समर्थन करते हैं

Bihar Bandh Live: सड़कों पर उतरे हैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए: कन्हैया कुमार

NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने बिहार बंद पर कहा, “सड़कों पर उतरे हैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए क्योंकि कहा जाता है कि अगर सड़कें सुनी हो जाए तो संसद आवारा हो जाती है इसीलिए सड़कों पर उतरना जरूरी है।”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular