Sunday, July 27, 2025
HomePush NotificationAmerican Airlines Fire: अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बोइंग...

American Airlines Fire: अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बोइंग प्लेन के लैंडिंग गियर में लगी आग, 179 लोगों की सुरक्षित निकाला बाहर, देखें Video

American Airlines Fire: अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 के लैंडिंग गियर में टेकऑफ से पहले आग लग गई. विमान मियामी जा रहा था और उसमें 173 यात्री व 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

American Airlines Fire: अमेरिका में बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 के लैंडिंग गियर में अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब प्लेन टेकऑफ की तैयारी में था. फ्लाइट मियामी जा रही थी. इस दौरान विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

एयरलाइंस की तरफ से कही गई ये बात

एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए बताया कि घटना शनिवार दोपहर 2.45 बजे (स्थानीय समय) हुई, जब फ्लाइट डेनवर से मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी. जैसे ही विमान टेकऑफ करने की तैयारी में था. तभी उसके लैंडिंग गियर में तकनीकी समस्या आ गई. जिससे उसमें आग लग गई.

यात्रियों को सुरक्षित निकाला बाहर

घटना की जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अमेरिकन एयलाइंस ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि विमान एक बोइंग 737 मैक्स 8 था.

FAA करेगा मामले की जांच

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि विमान ने बताया कि विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.45 बजे डेनवर हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय लैंडिंग गियर में संभावित दुर्घटना की सूचना दी थी. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को रनवे से बाहर निकाला गया और बस द्वारा टर्मिनल तक पहुंचाया गया। FAA ने कहा कि आगे वह इस घटना की जांच करेगा.

ये भी पढ़ें: Haridwar Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 29 गंभीर रूप से घायल, सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular