American Airlines Fire: अमेरिका में बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 के लैंडिंग गियर में अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब प्लेन टेकऑफ की तैयारी में था. फ्लाइट मियामी जा रही थी. इस दौरान विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
एयरलाइंस की तरफ से कही गई ये बात
एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए बताया कि घटना शनिवार दोपहर 2.45 बजे (स्थानीय समय) हुई, जब फ्लाइट डेनवर से मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी. जैसे ही विमान टेकऑफ करने की तैयारी में था. तभी उसके लैंडिंग गियर में तकनीकी समस्या आ गई. जिससे उसमें आग लग गई.
यात्रियों को सुरक्षित निकाला बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अमेरिकन एयलाइंस ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि विमान एक बोइंग 737 मैक्स 8 था.
NEW – American Airlines Boeing 737 Max catches fire at Denver airport, passengers evacuated after landing gear combusts.pic.twitter.com/D8kC3D2uDL
— Disclose.tv (@disclosetv) July 27, 2025
FAA करेगा मामले की जांच
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि विमान ने बताया कि विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.45 बजे डेनवर हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय लैंडिंग गियर में संभावित दुर्घटना की सूचना दी थी. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को रनवे से बाहर निकाला गया और बस द्वारा टर्मिनल तक पहुंचाया गया। FAA ने कहा कि आगे वह इस घटना की जांच करेगा.