अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. नये साल 2025 में कई दिग्गज कार कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आइए आपको बताते हैं वो 4 कारें जो न्यू ईयर में लॉन्च होंगी.
Maruti Suzuki e Vitara : मारुति ई विटारा के रूप में भारत में अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपनी इलेक्ट्रिक SUV का टीजर भी जारी किया था. मारुति ई विटारा को डुअल स्क्रीन, फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, TPMS सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है. ई विटारा 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक के साथ आती है. और इससे 550 किलोमीटर रेंज देंने की उम्मीद है.
Tata Harrier EV / Safari EV: टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर सकता है. दोनों ही गाड़ियों को 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6वे पावर ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. सुरक्षा की बात की जाए तो 7 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS शामिल होंगे.
Hyundai Creta EV : हुंडई क्रेटा भी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होगी. कार में डुअल 10.25 इंच स्क्रीन, डुअल जोन AC,वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाओं के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कार के साउंड सिस्टम की बात करे तो इसमें 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल सकता है. कार के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग और लेवल 2 ADAS शामिल होंगे.
kia Carens EV: किआ एक ऑल इलेक्ट्रिक एमपीवी पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी कैरेंस को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी ने कैरेंस ईवी के बारे कोई तकनीकी जानकारी नहीं दी है. कार में दोहरे डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट होने की उम्मीद है.