भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 5 अक्टूबर से अपनी सरजमीं पर खेलने वाली टीम में उम्मीद के मुताबकि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े नाम हैं तो एशिया कप में टीम का हिस्सा रहे है। वहीं तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम टीम में नहीं है।
चोट की वजह से एशिया कप के शुरुआती 2 मैचों से बाहर रहने वाले राहुल को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रखा गया है। टीम में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन का नाम भी है। टीम का ऐलान श्रीलंका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया, जहां भारतीय टीम पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट खेल रही है। कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद रहे।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर है। आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप टीम में 28 सितंबर तक बदलाव हो सकता है। हालांकि, टीम का ऐलान करने के लिए आखिरी डेट आज यानी 5 सितंबर है।
टीम के शेड्यूल की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल यह रहने वाला है-
8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में, 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ नई दिल्ली में, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद में, 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ पुणे में, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ धर्मशाला में, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ लखनऊ में, 2 नवंबर को श्रीलंका के साथ मुंबई में, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता में और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ बेंगलुरु में मैच होगा।