जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार को एसीबी ने लोक निर्माण विभाग में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं. जयपुर एसीबी टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता सुबोध कुमार मलिक, अधिशाषी अभियंता जितेंद्र जैन, सहायक अभियंता अनंत कुमार को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते-देते ट्रैप किया है.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी से मिली जानकारी के अनुसार एसीबी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार, डूंगरपुर को दिए गए विभागीय स्पष्टीकरण/नोटिस में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा तथा नोटिस को फाइल करने की एवज में सुबोध कुमार मलिक मुख्य अभियंता जयपुर द्वारा अनंत कुमार गुप्ता सहायक अभियंता बांसवाड़ा के माध्यम से 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर रहा है. एसीबी ने इस सूचना की पुष्टि करवाई. इसके बाद एसीबी जयपुर के एएसपी आलोक शर्मा और एएसपी ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में एसआई हेमंत वर्मा द्वारा टीम ने आरोपी सुबोध कुमार मलिक मुख्य अभियंता के जयपुर स्थित उसके आवास पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. एसीबी के डीआईजी रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।