जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को उदयपुर और बांसवाडा में एक अधिशासी अभियंता और एक विकास अधिकारी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के एक दल ने बांसवाडा में विकास अधिकारी को परिवादी से 80 हजार रूपये और उदयपुर नगर निगम में कार्यरत अधिशासी अभियंता को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त प्रभार) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि बांसवाडा में पंचायत समिति तलवाडा के विकास अधिकारी को परिवादी से 80 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि ग्राम पंचायत कूपडा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्यो में कमी बताकर कार्यो की बकाया राशि लगभग 1 करोड 50 लाख रुपये के भुगतान के बदले विकास अधिकारी पुरणमल मीणा 2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 3 लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। दल ने गुरुवार को पुरण मल मीणा को परिवादी से 80 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रियदर्शी ने बताया कि इसी तरह उदयपुर में परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसकी फर्म द्वारा नगर निगम उदयपुर में विभिन्न उद्यानों के रखरखाव कार्यो के बकाया बिल के भुगतान में कमीशन के तौर पर निगम के अधिशासी अभियंता अवैस मोहम्मद 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। दल ने अधिशासी अभियंता को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है और ब्यूरो द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।