Delhi Agra Expressway Accident: यूपी के मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया है. जहां घने कोहरे के कारण करीब सुबह 4.30 बजे 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गई. टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए.
#WATCH मथुरा, यूपी | दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बसों में आग लग गई। जानमाल के नुकसान की आशंका है अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/MfOsYY6Q5o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025
घना कोहरा बना हादसे की वजह
मथुरा SSP श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण 8 बस और 3 कारें आपस में टकरा गई. वाहनों में आग लग गई. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. अब तक की जानकारी के अनुसार 4 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हुई है. 25 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.’
#WATCH मथुरा: एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, "घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण 7 बस और 3 छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई। वाहनों में आग लग गई। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। अब तक की जानकारी के अनुसार 4 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हुई है। 25 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल… https://t.co/zqCV9ZDyDq pic.twitter.com/kuySTghzBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
मथुरा DM चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, “आज सुबह 4-4:30 के बीच घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. इसमें 5 बसें और दो छोटी गाड़ियां बहुत ज्यादा जल गई हैं. लगभग 25 लोग घायल हुए हैं. 4 शव बरामद हुए हैं। मुख्यमंत्री ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव अभियान अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.”
#WATCH | मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा DM चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, "आज सुबह 4-4:30 के बीच घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। इसमें 5 बसें और दो छोटी गाड़ियां बहुत ज्यादा जल गई हैं… लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। 4 शव बरामद हुए हैं। मुख्यमंत्री ने तुरंत घटना… https://t.co/yhvwcUihrZ pic.twitter.com/kLyp6miKjW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025
सीएम योगी ने हादसे पर लिया संज्ञान
मथुरा में दिल्ली आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा ज़िले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को… https://t.co/yhvwcUihrZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025




