Wednesday, December 18, 2024
Homeताजा खबरBhooth Bangla: अक्षय कुमार ने शुरू की 'भूत बंगला' की शूटिंग, पोस्टर...

Bhooth Bangla: अक्षय कुमार ने शुरू की ‘भूत बंगला’ की शूटिंग, पोस्टर शेयर कर बताया फिल्म कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Bhooth Bangla Poster: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही यह भी बताया की फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

अक्षय ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’

फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा

अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर फिल्म के रिलीज होने की तारीख वाला पोस्टर साझा किया और जानकारी दी कि यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने कहा ‘यह डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए रेडी होगा दो अप्रैल 2026 को. तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए.”

बता दें कि इस फिल्म के निर्माता प्रियदर्शन हैं. अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’ और ‘भागम भाग’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments