Bhool Chuk Maaf OTT Release: मैडॉक फिल्म्स ने गुरुवार को घोषणा की कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ शुक्रवार को बड़े पर्दे (थियेटर) पर रिलीज नहीं होगी. हाल की घटनाओं और देशभर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र, यह फिल्म अब 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
फिल्म निर्माण कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हाल की घटनाओं और राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभ्यासों को देखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने फैसला किया है कि पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब सीधे आपके घरों तक पहुंचेगी. यह फिल्म 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.’
बयान में आगे कहा गया, ‘हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में आपके साथ मिलकर देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन राष्ट्र सर्वोपरि है. जय हिंद!’ फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन करण शर्मा ने किया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद थिएटर रिलीज टली
बता दें कि यह घोषणा भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले को अंजाम देने के एक दिन बाद की गई. यह हमला पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह