Thursday, October 2, 2025
HomePush NotificationMP Chandrashekhar: सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को किया हाउस अरेस्ट, बरेली जाकर पीड़ितों...

MP Chandrashekhar: सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को किया हाउस अरेस्ट, बरेली जाकर पीड़ितों से मुलाकात करने वाले थे

MP Chandrashekhar News: सहारनपुर पुलिस ने भीम आर्मी प्रमुख व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को बरेली जाने से रोकते हुए हाउस अरेस्ट कर लिया। आज़ाद हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने उनके आवास के आसपास रातभर भारी फोर्स और बैरिकेडिंग कर दी।

Bhim Army Chief: सहारनपुर पुलिस ने गुरुवार को छुटमलपुर निवासी और लोकसभा में नगीना संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को हिंसा पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए बरेली जाने से रोक दिया. सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन के अनुसार, आज़ाद बुधवार देर रात छुटमलपुर के हरिजन कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पहुंचे. पुलिस ने कथित तौर पर उनसे बरेली न जाने का अनुरोध किया.

चंद्रशेखर आजाद को किया हाउस अरेस्ट

सूत्रों ने बताया कि आज़ाद के आगमन की सूचना मिलने पर, उनके आवास के आसपास रात भर पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी गई और बैरिकेड्स लगाकर उन्हें घर के अंदर ही रहने को कहा गया. इससे पहले बुधवार को, सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद और विधायक शाह नवाज़ खान को भी पुलिस ने उनके आवास पर रोक दिया था, जब वे बरेली जाने की योजना बना रहे थे.

आजाद ने सोशल मीडिया पर दी थी बरेली जाने की जानकारी

आज़ाद ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह बरेली में पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते हैं. इसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर चला गया. सरकार पर निशाना साधते हुए, आज़ाद ने सवाल किया कि अगर बरेली में कुछ भी गलत नहीं हुआ है, तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है. उनके समर्थकों ने इस कदम पर निराशा व्यक्त की.

भीम आर्मी ने सामाजिक न्याय के संघर्ष को रोकने के प्रयासों की निंदा की

भीम आर्मी ने एक बयान में पीड़ितों की आवाज़ दबाने और सामाजिक न्याय के संघर्ष को रोकने के प्रयासों की निंदा की और कहा कि वे समाज के साथ मिलकर न्याय के लिए लड़ते रहेंगे. अपने पोस्ट में, आज़ाद ने लोकतंत्र का कथित तौर पर गला घोंटने के प्रयास के लिए अधिकारियों की आलोचना की और हाशिए पर पड़े समुदायों को न्याय दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने पूछा कि अगर वहां मुस्लिम नागरिकों के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है, तो राज्य सरकार उन्हें बरेली जाने से क्यों रोक रही है. बरेली में 26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ घटना और हिंसा को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव जारी है.

ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख तय, इस दिन तक कर लें दर्शन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular