Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरVivek Dhakar News : मांडलगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे विवेक...

Vivek Dhakar News : मांडलगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से विधायक रहे विवेक धाकड़ ने आत्महत्या कर ली है.जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ आज अपने आवास पर अचेत अवस्था में मिले.बताया जा रहा है कि उनके हाथ की नसें कटी हुई थी,परिजन विवेक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.हालांकि आत्महत्या करने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है.पूर्व विधायक की आत्महत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए हैं

पुलिस ने दी यह जानकारी

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि धाकड़ को उनके परिवार के सदस्य अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उन्होंने कहा,FSL की टीम उस स्थान की जांच कर रही है जहां उन्होंने अपनी नसें काटी थीं.आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं और मामले की जांच की जा रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है.

उपचुनाव में जीत की थी हासिल

विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ विधानसभा सीट से ही 2013, 2018 और 23 में भी भाग्य आजमाया था. मगर तीनों बार उनको कामयाबी नहीं मिली.लेकिन उन्हें जीत उपचुनाव में हासिल हुई,धाकड़ मांडलगढ़ से 9 माह तक विधायक रहे

कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक नेताओं ने धाकड़ के निधन पर शोक जताया है.गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर लिखा, मांडलगढ़, भीलवाड़ा के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. आपका अचानक इस तरह हम सबसे दूर चले जाना पार्टी व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments