Bhilwara Accident News: कोहरे के चलते भीलवाड़ा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां नेशनल हाईवे-58 पर 5 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा के बाद भीलवाड़ा–उदयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
घायलों को मशक्कत के बाद निकाला जा सका बाहर
दरअसल शुक्रवार सुबह भीलवाड़ा में बेहद कम दृश्यता के चलते नेशनल हाईवे-58 पर बड़ा हादसा हो गया। एक के बाद एक 6 वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में गाड़ियों में फंसे 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहनों में फंसे घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें: Donald Trump ने कनाडा को धमकाया, ‘अगर किसी भी कारण से…,तो अमेरिका में बिकने वाले विमानों पर 50% टैरिफ वसूलूंगा’




