Friday, January 30, 2026
HomePush NotificationBhilwara Road Accident: कोहरे के कारण भीषण हादसा, 5 से ज्यादा गाड़ियां...

Bhilwara Road Accident: कोहरे के कारण भीषण हादसा, 5 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, 3 की मौत, 6 से ज्यादा घायल

Bhilwara Road Accident: भीलवाड़ा जिले में घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-58 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। बेहद कम दृश्यता के चलते 5 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए।

Bhilwara Accident News: कोहरे के चलते भीलवाड़ा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां नेशनल हाईवे-58 पर 5 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा के बाद भीलवाड़ा–उदयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

घायलों को मशक्कत के बाद निकाला जा सका बाहर

दरअसल शुक्रवार सुबह भीलवाड़ा में बेहद कम दृश्यता के चलते नेशनल हाईवे-58 पर बड़ा हादसा हो गया। एक के बाद एक 6 वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में गाड़ियों में फंसे 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहनों में फंसे घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: Donald Trump ने कनाडा को धमकाया, ‘अगर किसी भी कारण से…,तो अमेरिका में बिकने वाले विमानों पर 50% टैरिफ वसूलूंगा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular