Wednesday, July 3, 2024
Homeताजा खबरBharat Jodo Nyay Yatra : मध्य प्रदेश में न्याय यात्रा के दौरान...

Bharat Jodo Nyay Yatra : मध्य प्रदेश में न्याय यात्रा के दौरान जब लगे मोदी-मोदी के नारे,तो राहुल गांधी रुकवाया काफिला,कही ये बात

शाजापुर (मप्र),मध्यप्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है.मंगलवार को जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा शाजापुर शहर से गुजर रही थी तो कुछ लोग मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे.ये लोग बीजेपी के कार्यकर्ता थे.मोदी-मोदी के नारे के साथ ये लोग जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे ये देखकर राहुल गांधी ने अपना काफिला रोककर नारे लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

आपको बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा ने शनिवार दोपहर को भाजपा शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था.मंगलवार को जब यह यात्रा शाजापुर से गुजर रही थी, तो एबी रोड पर पार्षद मुकेश दुबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते देखा गया.उन्हें देखकर राहुल गांधी ने गाड़ी उनके पास रोकने को कहा और फिर उन्होंने वाहन से उतरकर उनसे मुलाकात की.जब वह उनसे मिल रहे थे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए.भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने और उनसे हाथ मिलाने के बाद गांधी अपने वाहन की ओर लौट गये. राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी में बैठकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया है.साथ ही उन्हें फ्लाइंग किस दिया है.

बाद में पीटीआई से बात करते हुए, शाजापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा पार्षद दुबे ने कहा कि जब उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए तो राहुल गांधी वाहन से नीचे आए.उन्होंने कहा, ”मैंने राहुल गांधी से कहा कि आपका स्वागत है और उन्हें आलू भी सौंपे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments