Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने सेना की कार्रवाई का किया स्वागत, जानें...

Operation Sindoor: भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने सेना की कार्रवाई का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा ?

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई का भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने समर्थन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने सेना के कदम का स्वागत किया।

Operation Sindoor: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का बुधवार को स्वागत किया.

सीएम भजनलाल ने कही ये बात

मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘भारत माता की जय’ लिखा और ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥’’

कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है : गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़े हैं. गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है.’ ‘जय हिंद’ और भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ गहलोत ने पोस्ट में कहा, ”कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.’

उन्होंने पीटीआई से कहा कि देश के विपक्ष, राहुल गांधी समेत सभी ने एक स्वर में कहा था कि हम सरकार के साथ हैं. इस कार्रवाई में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. मैं कार्रवाई का स्वागत करता हूं.’

भारतीय सेना की कार्रवाई का तमाम नेताओं ने किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऑपरेशन सिंदूर हैशटैग के साथ लिखा, ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राजस्थान के तमाम नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई का ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लिखते हुए स्वागत किया है.

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई।

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं। पश्चिमी राजस्थान के जिले अलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ भी होने वाली है.

जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कैंसिल

वहीं, जयपुर हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर से चंडीगढ़ और हिंडन की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जोधपुर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘यात्रियों को सूचित कर दिया गया है और एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है.’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: ऑपरेशन सिंदूर का असर, सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव, जानें किन शेयरों में रहा लाभ ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular