Rajasthan Road Accident: राजस्थान के फलोदी और जयपुर में लगातार 2 भीषण सड़क हादसों में 29 लोगों की मौत के बाद भजनलाल सरकार एक्शन में नजर आ रही है. सीएम भजनलाल ने सोमवार देर रात हाई लेवल मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार से 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालन सुनिश्चित करवाने के साथ ही दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि समय पर कार्रवाई नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों के खिलाफ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत कार्रवाई होगी.
हादसों को लेकर सीएम भजनलाल ने ली उच्चस्तरीय बैठक
भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर रात यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने मंगलवार (4 नवंबर) से सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक नहीं लेने वाले जिलाधिकारियों से जवाब लेने की बात कही. साथ ही कहा कि भारी वाहन लाइसेंस नवीनीकरण के समय प्रस्तुत की जाने वाली आंखों की जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर उसे जारी करने वाले संबंधित डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
शराब पीकर, ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त
मुख्यमंत्री ने परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने और ‘ओवरस्पीड’के मामले में बार-बार चालान होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए. उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में चिह्नित ‘ब्लैक स्पॉट’ को शीघ्र ठीक करवाने एवं राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कट को शीघ्र बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने जयपुर-कोटा, जयपुर-दिल्ली, जयपुर-अजमेर व जयपुर-भरतपुर राजमार्ग पर वाहन चालकों के आराम करने के लिए नए आरामस्थलों के वास्ते जमीन चिह्नित कर बनवाने के निर्देश दिए.
राष्ट्रीय राजमार्ग से अवैध निर्माण हटाने के निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को राजस्थान में भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा के किनारे समस्त अवैध निर्माण को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर तय स्थानों को छोड़कर वाहन रोकने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए. इन कार्यों की निगरानी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी करें.’
घायलों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की मिले सुविधा
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों को ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस’ के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया जाए. सभी जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक अवैध ‘कट’ को बंद कराने के लिए विशेष कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें: LSG के नए ग्लोबल डायरेक्टर बने टॉम मूडी, 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने दी बड़ी जिम्मेदारी



                                    
