Saturday, December 13, 2025
HomePush NotificationBengal SIR: बंगाल में SIR के पहले चरण में 58 लाख से...

Bengal SIR: बंगाल में SIR के पहले चरण में 58 लाख से अधिक नाम हटाए, ममता के भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से 44,787 नाम डिलीट, वजह भी बताई

Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण में 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से 44,787 नाम हटे, जो विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम क्षेत्र से लगभग चार गुना अधिक हैं।

Bengal SIR: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र उन निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है जहां सबसे अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र की तुलना में भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 4 गुना अधिक नाम हटाए गए हैं. निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा शुक्रवार को जारी निर्वाचन वार आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.

आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत जनगणना प्रपत्र जमा करने की समयसीमा समाप्त होने के एक दिन बाद ये आंकड़े जारी किए, जिससे राज्य भर में महत्वपूर्ण भिन्नताएं सामने आईं हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरे राज्य में समान मानदंडों के तहत की गई है.

ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र से हटाए गए 44,787 नाम

आंकड़ों से पता चला है कि दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में 2,06,295 मतदाताओं में से 44,787 नाम हटाए गए, जबकि नंदीग्राम में 2,78,212 मतदाताओं में से 10,599 नाम हटाए गए. आयोग ने कहा कि ये नाम मृत्यु, स्थानांतरण, पता नहीं चल पाने वाले पते और दोहराव प्रविष्टियों जैसी मानक श्रेणियों के तहत हटाए गए हैं.

उत्तरी कोलकाता के चौरंगी में हटाए गए सबसे ज्यादा नाम

राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे अधिक नाम उत्तरी कोलकाता के चौरंगी में हटाए गए (74,553), इसके बाद कोलकाता पोर्ट (63,730) और टॉलीगंज (35,309) का स्थान रहा. बीजेपी के विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों जैसे आसनसोल दक्षिण (39,202) और सिलीगुड़ी (31,181) में भी विलोपन नंदीग्राम से अधिक रहा.

SIR के पहले चरण में 58 लाख से अधिक नाम हटाए

जिला स्तरीय आंकड़े के अनुसार, दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 8,16,047 नाम हटाये गए हैं. कुल मिलाकर, SIR प्रक्रिया के पहले चरण में 58 लाख से अधिक नाम हटाए गए हैं. निर्वाचन आयोग मंगलवार को मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित करेगा.

आंकड़ों पर आया TMC और BJP का रिएक्शन

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता कृषानु मित्रा ने कहा कि पार्टी डेटा की जांच करेगी और किसी भी वास्तविक मतदाता को हटाने के दुर्भावनापूर्ण मकसद का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी. वहीं, भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा कि ये विलोपन साबित करते हैं कि बंगाल में SIR की आवश्यकता क्यों थी, क्योंकि यह TMC की असली ताकत रहे फर्जी मतदाताओं की संख्या को उजागर करता है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular