Tuesday, December 30, 2025
HomeNational NewsBengal Election : तृणमूल कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार, पश्चिम बंगाल...

Bengal Election : तृणमूल कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार, पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर झूठ फैलाने और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के निराधार दावे करने का आरोप लगाया। राज्य के मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि शाह के बयान खोखले हैं और भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।

Bengal Election : कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन पर झूठ फैलाने और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के निराधार दावे करने का मंगलवार को आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने पत्रकारों से कहा कि शाह की टिप्पणियां खोखले दावों पर आधारित हैं। बसु ने दावा किया कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी।

भाजपा विधानसभा चुनाव में 50 का आंकड़ा भी नहीं पार करेगी : तृणमूल कांग्रेस

बसु ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘शाह एक पर्यटक की तरह आते-जाते रहेंगे। ऐसे दौरों से कोई लाभ नहीं होगा।’ बसु ने दावा किया, भाजपा विधानसभा चुनाव में 50 का आंकड़ा भी नहीं पार करेगी और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा। शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा 2026 में ‘‘दो-तिहाई बहुमत’’ के साथ राज्य में अगली सरकार बनाएगी।

शाह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि भाजपा के राज्य में सत्ता में आने पर अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम न केवल घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें खदेड़ भी देंगे।’’ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने भी शाह के इस दावे को खारिज किया कि भाजपा मंदिर आधारित ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करती।

मजूमदार ने कहा, सब जानते हैं कि भाजपा ने 2019 और 2024 दोनों चुनावों में मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर प्रचार किया। इस तरह की राजनीति को बंगाल के लोग फिर खारिज करेंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular