Bengal SIR : कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पूर्वी कमान ने सोमवार को कहा कि पिछले एक साल में सीमापार से घुसपैठ करने या देश से बाहर जाने का प्रयास करते समय 10,263 बांग्लादेशियों को पकड़ा। सुरक्षा बल ने एक बयान में कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या घुसपैठ रोधी उपायों में की गई वृद्धि दर्शाती है, विशेष रूप से बांग्लादेश में अशांति के दौरान, जब बीएसएफ के जवानों ने अवैध प्रवासियों को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी की।

सीमा पार कर रहे 10,000 से अधिक बांग्लादेशी पकड़े गए : BSF
बयान में कहा गया है, ‘‘बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10,263 बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने या देश से बाहर जाने का प्रयास करते समय पकड़ा है। बांग्लादेश में अशांति के दौरान, बीएसएफ ने कड़ी निगरानी की जिससे अवैध प्रवासियों को भारत में प्रवेश करने से रोका गया। इसमें कहा गया है, जवानों ने इस कठिन कार्य को पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि संकट के दौरान बल की जमीनी तैनाती ने ‘उच्चतम स्तर का पेशेवर रुख’ बनाए रखा।
बीएसएफ पूर्वी कमान ने बल का 61वां स्थापना दिवस मनाया। इसने सभी रैंक के कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कर्मियों से अपने कर्तव्यों के निर्वहन में ईमानदार और प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया। पूर्वी कमान ने अपनी वार्षिक समीक्षा में पिछले वर्ष सीमा पर प्रमुख जब्ती की जानकारी दी, जिसमें 376.52 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, 170.57 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामान और 67.42 करोड़ रुपये मूल्य का 51,389 किलोग्राम सोना शामिल है।




