IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के रोमांचक चौथे टेस्ट मैच में उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब भारतीय बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ड्रॉ पर सहमति जताने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. तब जडेजा और सुंदर क्रमशः 89 और 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इससे इंग्लैंड के कप्तान काफी नाराज दिखे.

मैच के दौरान नाराज हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स
टेस्ट मैच में यह प्रावधान है कि अगर दोनों कप्तानों को लगता है कि मैच का नतीजा आना असंभव है, तो वे हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमत हो सकते हैं. मैच को ड्रॉ कराने के स्टोक्स के प्रस्ताव को रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने खारिज कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान इसके बाद बेहद नाराज़ हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक के करीब होने के कारण बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया.
The game was done, but the drama wasn’t 🤯 #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/zErsvC4XkA
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 27, 2025
स्टोक्स के कुछ कहने के बाद ही जैक क्रॉली और बेन डकेट भी यह पूछते देखे गए कि भारत क्यों खेलना जारी रखना चाहता है. स्टोक्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, ‘क्या आप हैरी ब्रुक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं? इस पर जडेजा ने बस इतना कहा, मैं कुछ नहीं कर सकता. जडेजा ने इस दौरान मुस्कुराते हुए अपनी शालीनता बनाए रखी. नियमों के मुताबिक भी भारत को बल्लेबाजी जारी रखने का पूरा अधिकार था.
जडेजा ने छक्का जड़कर शतक किया पूरा
स्टोक्स ने इसके बाद विरोध के तौर पर हैरी ब्रूक को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया और जडेजा ने उन पर छक्का लगाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खराब रवैया दिखाते हुए जडेजा और सुंदर को आसान और शॉट गेंद डालना शुरू कर दिया.

बेन स्टोक्स ने जडेजा से नहीं मिलाया हाथ
मैच के आखिरी पलों में बेन स्टोक्स मुकाबले को ड्रॉ कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने रविंद्र जडेजा को मैच ड्रॉ करने का प्रस्ताव दिया. हालांकि, जडेजा ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए स्टोक्स से खेल को अंत तक जारी रखने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बहस हुई. इसका परिणाम ये हुआ कि मैच खत्म होने के बाद स्टोक्स ने जडेजा से हाथ भी नहीं मिलाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Stokes: Oi Jaddu, let’s just shake hands, It’s a draw anyway… no point dragging this.
— Virat (@chiku_187) July 27, 2025
Jadeja: Go and bowl
Stokes: Come on, mate
Jadeja: No mate here. You’re not the umpire. Don’t show me your tired face
Just Look At Face Of Clown Stokes bro crying 😭 pic.twitter.com/fVJhKnlMOc