Monday, July 28, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs ENG 4th Test: मैच के दौरान क्यों नाराज हुए इंग्लैंड...

IND vs ENG 4th Test: मैच के दौरान क्यों नाराज हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, जडेजा से नहीं मिलाया हाथ. Video वायरल

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम घंटे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रॉ का प्रस्ताव दिया, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ठुकरा दिया। दोनों बल्लेबाज़ अपने शतक के करीब थे और खेल जारी रखना चाहते थे। स्टोक्स इस फैसले से नाराज़ नजर आए।

IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के रोमांचक चौथे टेस्ट मैच में उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब भारतीय बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ड्रॉ पर सहमति जताने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. तब जडेजा और सुंदर क्रमशः 89 और 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इससे इंग्लैंड के कप्तान काफी नाराज दिखे.

Image Source: PTI

मैच के दौरान नाराज हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

टेस्ट मैच में यह प्रावधान है कि अगर दोनों कप्तानों को लगता है कि मैच का नतीजा आना असंभव है, तो वे हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमत हो सकते हैं. मैच को ड्रॉ कराने के स्टोक्स के प्रस्ताव को रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने खारिज कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान इसके बाद बेहद नाराज़ हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक के करीब होने के कारण बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया.

स्टोक्स के कुछ कहने के बाद ही जैक क्रॉली और बेन डकेट भी यह पूछते देखे गए कि भारत क्यों खेलना जारी रखना चाहता है. स्टोक्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, ‘क्या आप हैरी ब्रुक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं? इस पर जडेजा ने बस इतना कहा, मैं कुछ नहीं कर सकता. जडेजा ने इस दौरान मुस्कुराते हुए अपनी शालीनता बनाए रखी. नियमों के मुताबिक भी भारत को बल्लेबाजी जारी रखने का पूरा अधिकार था.

जडेजा ने छक्का जड़कर शतक किया पूरा

स्टोक्स ने इसके बाद विरोध के तौर पर हैरी ब्रूक को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया और जडेजा ने उन पर छक्का लगाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खराब रवैया दिखाते हुए जडेजा और सुंदर को आसान और शॉट गेंद डालना शुरू कर दिया.

Image Source: PTI

बेन स्टोक्स ने जडेजा से नहीं मिलाया हाथ

मैच के आखिरी पलों में बेन स्टोक्स मुकाबले को ड्रॉ कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने रविंद्र जडेजा को मैच ड्रॉ करने का प्रस्ताव दिया. हालांकि, जडेजा ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए स्टोक्स से खेल को अंत तक जारी रखने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बहस हुई. इसका परिणाम ये हुआ कि मैच खत्म होने के बाद स्टोक्स ने जडेजा से हाथ भी नहीं मिलाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular