Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबरAll-party Meeting: संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय...

All-party Meeting: संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा सहित पक्ष विपक्ष के ये नेता मौजूद

नई दिल्ली, संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रविवार को यहां शुरू हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए.संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू भी बैठक में मौजूद थे.

पक्ष विपक्ष के ये नेता मौजूद

इस पारंपरिक बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश और के सुरेश, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन ओवैसी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अभय कुशवाहा, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रामगोपाल यादव और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे.

23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के दौरान मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी.इस सत्र में विपक्ष के पास नीट पेपर लीक मामले और रेलवे सुरक्षा जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनके आधार पर वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) NDA सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.सत्र सोमवार से शुरू होगा.यह 12 अगस्त तक प्रस्तावित है.इस दौरान 19 बैठकें होनी हैं.

सत्र के दौरान 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद

सत्र के दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें एक 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने के लिए है.इस दौरान जम्मू-कश्मीर के बजट को भी संसद की ओर से मंजूरी दी जानी है.इस पूर्ववर्ती प्रदेश में वर्तमान में राष्ट्रपति शासन लागू है.सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments