नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर दिल्ली के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का सौंदर्यीकरण जारी रहेगा. शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), शहरी विकास (यूडी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) भविष्य में भी राष्ट्रीय राजधानी को सुंदर बनाये रखने के लिए मिलकर काम करेंगे. ‘‘हम दिल्ली के दो करोड़ लोगों को जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए बधाई देना चाहते हैं. उनके करों से एकत्रित धन से ही हम दिल्ली को सुंदर बना सके।’’
दिल्ली के लोगों ने किया खुद को घरों में कैद
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि तीन दिनों तक दिल्ली के लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया था. कुछ दिन तो उन्हें यातायात जाम का भी सामना करना पड़ा. भविष्य में भी दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और कई अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के मुताबिक, दिल्ली के लोगों का कहना है कि शहर का सौंदर्यीकरण जारी रहे और उन्होंने सोमवार को इसे लेकर एक बैठक भी की.
दिल्ली से जनता से वादा करते है – आतिशी
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, ‘‘हम दिल्ली की जनता से वादा करते हैं कि सौंदर्यीकरण की यह प्रक्रिया जारी रहेगी. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेकैनिकल रोड स्वीपिंग और रोड वॉशिंग का काम व्यवस्थित तरीके से चल रहा था. एमसीडी द्वारा यह अब भी जारी रहेगा।’’ पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय राजधानी को साफ-सुथरा रखने के लिए अतिरिक्त मशीनें खरीदने में दिल्ली सरकार उनका सहयोग करेगी। हम एक दिन भी इंतज़ार नहीं करेंगे। मैंने आज (सोमवार) सुबह एक समीक्षा बैठक बुलाई. कल से, मैं उन क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए उन स्थानों पर मौजूद रहूंगी, जहां सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य किये जाएंगे।’’
आतिशी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीन 1,400 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं और वे उन पर सजावटी बागवानी सहित सौंदर्यीकरण का काम करेंगे.