Tuesday, May 20, 2025
HomePush NotificationBeating Retreat Ceremony: भारत पाक सीमा पर जनता के लिए फिर शुरू...

Beating Retreat Ceremony: भारत पाक सीमा पर जनता के लिए फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पर किए गए दो बड़े बदलाव

India Pakistan Border: भारत-पाक सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी बुधवार से फिर से आम जनता के लिए शुरू होगी। ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह रस्म 2 सप्ताह तक सार्वजनिक रूप से नहीं हुई।

Beating Retreat Ceremony: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कहा है कि पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के 3 स्थानों पर सार्वजनिक रूप से झंडा उतारने की रस्म बुधवार से शुरू होगी. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह रस्म 2 सप्ताह तक सार्वजनिक रूप से नहीं हुई.

BSF के जालंधर मुख्यालय ‘पंजाब फ्रंटियर’ ने कहा कि समारोह मंगलवार से फिर से शुरू होगा, लेकिन यह केवल मीडियाकर्मियों के लिए खुला रहेगा. आम लोग बुधवार से समारोह में भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का समय शाम 6 बजे होगा.

BSF के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स से नहीं मिलाएंगे हाथ

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में शाम को रोजाना आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 20 मई से पुन: शुरू हो जाएगा. समारोह की कुछ रस्मों में हालांकि कटौती की जाएगी क्योंकि BSF के जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे और झंडा उतारने की रस्म के दौरान द्वार नहीं खोले जाएंगे, जैसा कि पहले होता था. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि BSF के जवान हर दिन रस्मों का पालन कर रहे थे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों के प्रवेश पर लगा दी थी रोक

BSF ने 8 मई को सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए इन 3 स्थानों पर इस कार्यक्रम के लिए लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. यह निर्णय भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के एक दिन बाद लिया गया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ एक जवाबी सैन्य अभियान था. पहलगाम में 26 लोग मारे गए थे.

हमले के कुछ दिनों बाद BSF ने घोषणा की थी कि सार्वजनिक समारोह आयोजित किया जाएगा, लेकिन सीमा द्वार खोले बिना और BSF और पाक रेंजर्स के बीच पारंपरिक हाथ मिलाने की रस्म नहीं होगी.

बता दें कि पाकिस्तान के वाघा के सामने अटारी (अमृतसर जिले) में, गंदा सिंह वाला के पार फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला और फाजिल्का जिले के सादकी में स्थित संयुक्त चौकियों पर BSF के जवान झंडा उतारने की रस्म संपन्न करते हैं और पाकिस्तान की तरफ इसी तरह की रस्म पाकिस्तानी रेंजर्स करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Train Derail Attempt In Up: यूपी के हरदोई में राजधानी एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular