Sunday, January 19, 2025
Homeखेल-हेल्थBCCI सचिव जय शाह ने किया बड़ा ऐलान,बताया चैंपियंस ट्रॉफी और WTC...

BCCI सचिव जय शाह ने किया बड़ा ऐलान,बताया चैंपियंस ट्रॉफी और WTC में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान,जानें क्या कहा ?

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को कहा कि टी20 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट भारत की अगुवाई जारी रखेंगे.उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि भारत उनकी कप्तानी में अगले साल होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) जीतेगा.कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद ICC ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा,”अगला चरण WTC फाइनल और चैंपियन्स ट्रॉफी है.मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे.”

8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद (ब्रिटेन में 2017 के बाद से) किया जाएगा.इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का मसौदा ICC को सौंपा जा चुका है लेकिन BCCI ने अब तक इसे हरी झंडी नहीं दी है.समझा जा रहा है कि बीसीसीआई 2023 एकदिवसीय एशिया कप की तरह ‘हाईब्रिड मॉडल’ लागू करने पर जोर देगा.इस मॉडल के तहत भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले सहित अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.

टी20 को छोड़ अन्य प्रारुपों में कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा

शाह के इस संदेश ने इन अटकलों पर विराम लग गया है कि क्या रोहित अन्य प्रारूपों में कप्तान की भूमिका छोड़ेंगे?.रोहित जब तक कप्तानी नहीं छोड़ते तब तक भारत को एक बार फिर अलग-अलग प्रारूपों में 2 कप्तान देखने को मिलेंगे.रोहित एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट में अगुवाई करते रहेंगे जबकि हार्दिक पंड्या के टी20 प्रारूप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है.

रोहित की अगुवाई में भारत ने पिछले साल WTC और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी.भारत लगातार 10 मैच जीतने के बाद एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.

टी20 विश्वकप जीत इन खिलाड़ियों को समर्पित की

शाह ने टी20 विश्व कप में भारत की जीत को खिताब हासिल करने के बाद संन्यास लेने वाले 3 क्रिकेटरों और निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित किया.उन्होंने कहा,”मैं इस जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को समर्पित करना चाहता हूं.”

जयशाह ने क्या कहा ?

बीसीसीआई सचिव ने कहा,”यह पिछले एक साल में हमारा तीसरा फाइनल था.हम जून 2023 में WTC फाइनल में हारे.नवंबर 2023 में हमने 10 जीत के साथ दिल जीता लेकिन खिताब नहीं जीत पाए.मैंने राजकोट में कहा था कि हम जून 2024 में दिल भी जीतेंगे और कप भी और अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे, हमारा कप्तान भारतीय ध्वज लहराएगा.”

रोहित, कोहली और जडेजा के अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में वापसी करने की उम्मीद है.भारत चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा जिसमें से 3 श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले जाएंगे जबकि फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की श्रृंखला घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments