Friday, March 21, 2025
Homeखेल-हेल्थIPL 2025: मोहम्मद शमी की डिमांड हुई पूरी, BCCI ने IPL में...

IPL 2025: मोहम्मद शमी की डिमांड हुई पूरी, BCCI ने IPL में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटाया, कप्तानों की सहमति के बाद फैसला

BCCI Lifted Saliva Ban: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है जिससे यह कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है.

मुंबई में कप्तानों की बैठक में लिया गया फैसला

शनिवार से शुरू होने वाले IPL के आगामी चरण से पहले मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया. BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ”लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे. कुछ को फिर से इसे शुरू करने को लेकर संदेह था, कुछ तटस्थ रहे लेकिन अधिकांश ने इस कदम का समर्थन किया.”

कोविड-19 के दौरान लगाया गया था प्रतिबंध

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था. IPL ने भी कोविड-19 महामारी के बाद लीग में खेल की शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की संचालन संस्था के दायरे से बाहर हैं.

ICC भी अपने रूख की कर सकता है समीक्षा

इस तरह गुरुवार को लिए गए इस फैसले से IPL कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है. मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे शुरू होने वाली कप्तानों की बैठक कुछ टीम अधिकारियों के देरी से पहुंचने के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाई. अब जब आईपीएल में प्रतिबंध हटा लिया गया है तो आईसीसी भी इस विषय पर अपने रुख की समीक्षा कर सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी ने उठाया था मामला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल की जरूरत के बारे में बात की थी वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था.

”इम्पैक्ट प्लेयर” नियम भी थी आपत्ति

कप्तानों की बैठक के एजेंडे में विवादास्पद ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम भी था जिसे BCCI ने पहले ही कम से कम 2027 तक बढ़ा दिया है. रोहित शर्मा और हाल में हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी इस नियम पर अपनी आपत्ति व्यक्त कर चुके हैं. अधिकारी ने कहा, ”हालांकि कुछ लोगों ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पर आपत्ति जताई है लेकिन इससे ‘अनकैप्ड’ बल्लेबाजों और गेंदबाजों को फायदा हुआ है जिन्हें अन्यथा खेलने का मौका नहीं मिलता.”

वाइड गेंद के लिए भी DRS का इस्तेमाल

बीसीसीआई ने ऊंची जाने वाली वाइड गेंद और ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड गेंद के लिए डीआरएस के इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी है. अधिकारी ने कहा, ”ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड और ऊंची वाइड गेंद पर फैसला करने के लिए ‘हॉक आई’ और ‘बॉल ट्रैकिंग’ का इस्तेमाल किया जाएगा.”

ओस के कारण दूसरी पारी में बदली जाएगी गेंद

यह भी फैसला किया गया कि ओस के कारण शाम के मैच में दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद एक गेंद बदली जाएगी. एक अधिकारी ने कहा, ”यह नियम में बदलाव नहीं है, यह सिर्फ इस साल सभी टीम और अंपायरों के बीच आपसी समझ है. बदली गई गेंद भी इस्तेमाल की गई होगी जिससे यह घिसी हुई होगी.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments