Sunday, November 10, 2024
Homeखेल-हेल्थब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमन गायकवाड़ की मदद के लिए आगे...

ब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमन गायकवाड़ की मदद के लिए आगे आया BCCI,इतने करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

मुंबई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे पूर्व क्रिकेटर और कोच रह चुके अंशुमन गायकवाड़ के उपचार के लिए एक करोड़ रुपए जारी करने का फैसला किया है.BCCI का यह फैसला पूर्व कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल की भावनात्मक अपील के बाद आया है, जिन्होंने क्रिकेट बोर्ड से गायकवाड़ की मदद करने का आग्रह किया था.

1 करोड़ रुपए की मदद का किया ऐलान

BCCI की शीर्ष परिषद ने यहां जारी बयान में कहा, “(सचिव) जय शाह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को कैंसर से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल 1 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है.”भारत के पूर्व कप्तान डीके गायकवाड़ के बेटे अंशुमन गायकवाड़ लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में रक्त कैंसर का इलाज करा रहे हैं.

जयशाह ने कही ये बात

बयान के अनुसार,”शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया और सहायता प्रदान की.बोर्ड संकट की इस घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ है तथा गायकवाड़ के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा,वह करेगा.”

बयान में आगे कहा गया,”BCCI गायकवाड़ की प्रगति पर नजर रखेगा और उसे विश्वास है कि वह इस दौर से मजबूती से बाहर निकलेंगे.”गायकवाड़ ने 1975 से 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले.वह बाद में भारतीय टीम के कोच भी रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments