Asia Cup 2025 Prize Money: BCCI एशिया कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को टूर्नामेंट में अपराजेय प्रदर्शन पर 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार देगा. बोर्ड ने दुबई में पाकिस्तान पर एशिया कप फाइनल में जीत के बाद यह घोषणा की.
एशिया कप में जीप पर 21 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार
बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा, ‘यह एक असाधारण जीत थी और इसलिए जश्न के तौर पर BCCI ने एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बोर्ड ने यह नहीं बताया कि किसको कितना पुरस्कार मिलेगा.
सैकिया ने कहा, ‘वह धनराशि वितरित की जाएगी और यह हमारी टीम, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत के लोगों के लिए एक बड़ा इनाम है. हमें अपने क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के दुबई में शानदार प्रदर्शन पर बेहद गर्व है.’
राजीव शुक्ला ने दी जीत की बधाई
बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘ एशिया में अपराजेय चैम्पियन. टीम इंडिया को जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 की बधाई. तिलक वर्मा और कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन. दबाव के बीच बेहतरीन प्रदर्शन.’
The undefeated champions of ASIA. Congratulations Team India on a dominating win and 3-0 against Pak. Marvellous display by Tilak Verma and @imkuldeep18 . A great show under pressure. @BCCI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) September 28, 2025
भारत की जीत के बाद 2 घंटे अटका रहा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन
भारत की जीत के बाद प्रेजेंटेशन में जमकर बवाल देखने को मिला. सूर्यकुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ACC के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. जिसके कारण पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन करीब 2 घंटे तक अटका रहा. नकवी इंतजार करते रह गए, लेकिन कोई खिलाड़ी स्टेज पर नहीं आया. इसके नकवी मैदान छोड़कर चले गए और फिर कोई ट्रॉफी को ड्रेसिंग रूम के अंदर ले गया.
ट्रॉफी नहीं मिलने पर ICC में कड़ा विरोध दर्ज कराएगा भारत
BCCI की तरफ से कहा गया है कि वो नवंबर में ICC की अगली बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करेगा जिन्होंने भारतीय टीम द्वारा दुबई में उनसे एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद चैम्पियन टीम को ट्रॉफी ही नहीं दी. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने टीम के इनकार को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति से भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले सकती जो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ अपने देश के गृहमंत्री भी हैं.