Thursday, July 10, 2025
HomePush NotificationBattle of Galwan: सलमान खान के साथ रोमांस करेगी 'देसी बॉयज' की...

Battle of Galwan: सलमान खान के साथ रोमांस करेगी ‘देसी बॉयज’ की एक्ट्रेस, चीनी सैनिकों को सबक सिखाएंगे भाईजान

सलमान खान जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग अगस्त में शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Battle of Galwan : सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। इस मूवी की शूटिंग अगस्त महीने से शुरु होने वाली है। बॉलीवुड खबरों की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह रोमांस करती हुई नजर आयेगी। यह मूवी चित्रांगदा सिंह के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि यह मूवी का बजट बड़ा है, जो चित्रांगदा सिंह के करियर को उड़ान दे सकता है।

भारत- चीन सैनिकों के बीच हुई थीं गलवान घाटी की झड़प

‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ फिल्म के निर्देशक अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है। लाखिया ने एक बयान में कहा, मैंने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और फिर ‘बॉब बिस्वास’ में चित्रांगदा का अद्भुत अभिनय देखा था, तब से मैं उनके साथ काम करना चाहता था।

उन्होंने कहा, ‘हम बैटल ऑफ गलवान की टीम में चित्रांगदा सिंह का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। चित्रांगदा पर्दे पर जोश और संवेदनशीलता का एक अनोखा मिश्रण लेकर आती हैं। सलमान ने अपने सोशल मीडिया खातों पर पिछले सप्ताह फिल्म की आधिकारिक घोषणा की थी।

15,000 फुट ऊंचाई पर हुई थी यह जंग

निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म एक ऐसी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें एक भी गोली नहीं चली थी। समुद्र तल से 15,000 फुट ऊंचाई पर हुई यह लड़ाई भारत की अदम्य वीरता का प्रमाण है। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों में भारतीय सेना के 20 जवानों ने प्राणों की आहुति दी थी। यह दशकों बाद भारत और चीन के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था।

लद्दाख और कश्मीर में होगी इस मूवी की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग के लिए अपूर्व ने लद्दाख और कश्मीर को प्राइम लोकेशन के रूप रखा गया है। इसके अलावा फिल्म का एक बड़ा हिस्सा मुंबई में भी फिल्माया जाएगा। बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शेड्यूल को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहले शेड्यूल में पूरा क्रू लद्दाख में शूटिंग करेगा। यहां मेकर्स फिल्म के फाइट सीक्वेंस शूट होंगे। क्योंकि यही फिल्म के लिए परफेक्ट लोकशन है। मेकर्स ने इस लोकेशन को कई महीनों पहले ही फाइनल कर लिया था। फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। मेकर्स यहां एक बड़े स्टूडियो में इसे पूरा करेंगे। इस दौरान सलमान क्रू के साथ फिलर्स पूरे करेंगे। तीसरे शेड्यूल के लिए कास्ट और क्रू दोबारा कश्मीर में शूटिंग करेंगे।

कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे सलमान खान

इस मूवी में सलमान खान शहीद कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे। शहीद कर्नल बी संतोष बाबू (महावीर चक्र) 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। कर्नल बाबू 2020 में चीन-भारत झड़प के दौरान कार्रवाई में शहीद हुए थे। उनका जन्म 1982 में सूर्यापेट तेलंगाना में हुआ था। उनके पिता एक बैंकर और मां होममेकर थीं। उनकी शुरुआती पढ़ाई कोरुकोंडा स्थित सैनिक स्कूल में हुई। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पुणे की नेशनल डिफेंस अकेडमी से पूरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी से की। कर्नल बाबू ने साल 2004 में आर्मी जॉइन की। उनकी पोस्टिंग कश्मीर में हुई। 2019 में संतोष बाबू को प्रमोट कर कर्नल बना दिया। 15 साल की सर्विस के दौरान कर्नल बाबू की तैनाती कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और चाइना बॉर्डर पर रही। साल 2007 में उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर आर्मी ऑपरेशन के दौरान तीन घुसपैठियों को मार गिराया था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular