Tuesday, September 16, 2025
HomePush Notificationबरेली में अजब प्रेम की गजब कहानी! साली संग जीजा फरार, अगले...

बरेली में अजब प्रेम की गजब कहानी! साली संग जीजा फरार, अगले दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला, आगे जो हुआ उसने सबको कर दिया हैरान

Bareilly में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. देवरानिया क्षेत्र का केशव अपनी 19 वर्षीय साली को भगा ले गया तो अगले ही दिन उसका साला रवीन्द्र केशव की बहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों जोड़ों को 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया। चूंकि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।

बरेली जिले में एक युवक अपनी साली को लेकर फरार हो गया तो इसके अगले ही दिन पत्नी का भाई (साला) जीजा की बहन को लेकर भाग गया. पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने की वजह से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई.

आपसी सहमति से खत्म हुआ मामला

पुलिस के अनुसार बरेली जिले के देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी केशव कुमार अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया. उसके अगले ही दिन उसका साला रवीन्द्र(22) केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर भाग गया. थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को क्रमश: 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की.

जीजा का साली पर आया दिल

पुलिस के अनुसार देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी केशव की शादी 6 साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी और दोनों के 2 बच्चे भी हैं. शादीशुदा जिंदगी के बीच युवक को अपनी साली से प्यार हो गया, जबकि केशव की बहन और उसके साले रवीन्द्र के बीच भी दिल का रिश्ता पनपने लगा. 23 अगस्त को युवक अपनी साली कल्पना को भगा ले गया, लेकिन अगले ही दिन रवीन्द्र भी जीजा की बहन को चुपचाप भगा ले गया.

दोनों पक्षों ने आपसी समझौते से मामला किया खत्म

नवाबगंज पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने युवक और उसके साले को पकड़कर दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया, लेकिन थाने में पहुंचते ही मामला पलट गया. दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौता कर लिया. थाना प्रभारी (SHO) ने बताया कि दोनों परिवार के लोगों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई और दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया.

आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें एशिया कप मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की बात कही गई थी। PCB ने आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाक टॉस के दौरान पाक कप्तान को हाथ न मिलाने के लिए कहा और इसी को लेकर शिकायत की थी। आईसीसी ने साफ कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट पैनल से नहीं हटेंगे। अब पीसीबी के टूर्नामेंट से हटने की अटकलें तेज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: ICC ने नहीं मानी PCB की बात, मैच रैफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग खारिज, अब क्या Asia Cup से हटेगा पाकिस्तान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular