Monday, July 28, 2025
HomePush NotificationBarabanki Temple Stampede: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से मची...

Barabanki Temple Stampede: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल

Barabanki Avasaneshwar temple Stampede: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सावन सोमवार के दिन जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरने से टीन शेड में करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 घायल हुए हैं।

Avasaneshwar temple Stampede: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के अवसानेश्वर मंदिर में दर्शन करने के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया. जिससे टीन शेड में करंट फैल गया. करंट फैलने के कारण भगदड़ मच गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 29 श्रद्धालु घायल हो गए.

मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़

पुलिस ने बताया कि सावन के सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वहां टीन शेड में करंट आ गया और लोग घबरा गए. इसी से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 29 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 2 की मौत हो गई. लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी प्रशांत और एक अन्य 30 वर्षीय श्रद्धालु की त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के दौरान मौत हो गई.

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी मची थी भगदड़

बता दें कि इससे एक दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाले सीढ़ी मार्ग पर भी भगदड़ मच गई थी. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार बिजली का करंट फैलने की अफवाह के कारण लोग दहशत में आ गए जिसके बाद भगदड़ मच गई.

गंभीर घायलों को किया गया रेफर

अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से 5 को हालत गंभीर होने के कारण उच्च स्तरीय केंद्र रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों को भर्ती कराया गया जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. इस मामले में जांच जारी है.

जिलाधिकारी ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी

जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बंदरों ने बिजली का तार तोड़ दिया जिससे 3 शेड में करंट आने से परिसर में भगदड़ मच गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों का सीएचसी एवं जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है. बाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना पुन: शुरू कर दी.

मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान

बाराबंकी में मंदिर में बिजली करंट फैलने से हुए हादसे को लेकर यूपी सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन 10 जिलों के स्कूलों में अवकाश किया घोषित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular