Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन को ‘क्लीन चिट’ मिल गई है और अब वह मैदान पर लौट सकेंगे. शाकिब अब वनडे और दुनिया भर की लीग में खेल सकते हैं. वह टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं.
भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट
शाकिब ने क्रिकबज से कहा, ” यह खबर सही है (गेंदबाजी टेस्ट में खरा उतरना) और मैं फिर गेंदबाजी कर सकता हूं. उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने गेंदबाजी एक्शन की तीसरी समीक्षा कहां कराई. शाकिब ने आखिरी बार भारत के खिलाफ अक्टूबर 2024 में कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला था .
गेंदबाजी एक्शन को लेकर हुई थी शिकायत
पिछले साल दिसंबर में इंग्लिश काउंटी सर्रे के लिए खेलते हुए उनके एक्शन की शिकायत हुई थी और उसे अवैध ठहराया गया था. इसके बाद शाकिब ने जनवरी में चेन्नई में टेस्ट कराया लेकिन उनका एक्शन वैध करार नहीं दिया गया. इसी वजह से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी से उन्हें बाहर रहना पड़ा.
बता दें कि बांग्लादेश को अब श्रीलंका से वनडे श्रृंखला खेलनी है जिसमें वह भाग ले सकते हैं. वह आईपीएल का पीएसएल का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
इस खबर को भी पढ़ें: RJ Mahvash: युजवेद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक से पहले वायरल हुआ रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश का क्रिप्टिक पोस्ट