Thursday, November 27, 2025
HomePush NotificationBangladesh: कम नहीं हो रहीं शेख हसीना की मुश्किलें, कोर्ट ने भ्रष्टाचार...

Bangladesh: कम नहीं हो रहीं शेख हसीना की मुश्किलें, कोर्ट ने भ्रष्टाचार के इन 3 मामलों में सुनाई 21 साल की सजा

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में कुल 21 साल की सजा सुनाई है। राजुक न्यू टाउन प्रोजेक्ट में भूखंड आवंटन में अनियमितताओं के आरोप में दर्ज इन मामलों में हसीना को प्रत्येक में 7-7 साल सुनाई गई.

बांग्लादेश की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार के 3 मामलों में गुरुवार को 21 साल के कारावास की सजा सुनाई. बांग्लादेश की सरकारी न्यूज एजेंसी BSS ने कहा कि राजुक न्यू टाउन प्रोजेक्ट में भूखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर ये 3 मामले दर्ज किए गए थे. जज ने हसीना की गैर मौजूदगी में यह फैसला सुनाया, क्योंकि हसीना को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह मुकदमा भी उनकी गैर मौजूदगी में चलाया गया था.

तीन मामलों में 7-7 साल की सजा

हसीना को प्रत्येक मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई जो कुल मिलाकर 21 वर्ष के कारावास के बराबर है. अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘भूखंड शेख हसीना को बिना किसी आवेदन के और गैरकानूनी तरीके से आवंटित किया गया था.’

किन मामलों में सुनाई सजा ?

बांग्लादेश के एंटी-करप्शन कमीशन (ACC) ने इस साल जनवरी में शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ 6 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। आरोप है कि उन्होंने ढाका के पूर्वाचल इलाके में सरकारी प्लॉटों का अवैध रूप से आवंटन किया। आज 3 मामलों में फैसला सुनाया गया है, शेष 3 मामलों पर निर्णय 1 दिसंबर को आएगा.

ये भी पढ़ें: ‘एक कोच बल्ला उठाकर खेलने नहीं जा सकता’, गौतम गंभीर के बचाव में उतरे पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बोले-‘मैं भी 10 गलतियां गिना सकता हूं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular