Monday, January 5, 2026
HomePush NotificationBangladesh News: बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की हत्या के मामले में 3...

Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, खोकन चंद्र दास पर चाकू से हमला कर लगा दी थी आग

Bangladesh News: बांग्लादेश के शरीयतपुर जिले में हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने किशोरगंज से आरोपियों को पकड़ा। खोकन दास पर धारदार हथियार से हमला कर जला दिया था, जिनकी शनिवार को मौत हो गई।

Bangladesh violence against Hindus: बांग्लादेश के शरीयतपुर जिले में एक हिंदू व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला करने और जलाकर मार डालने के मामले में रविवार को 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. ढाका से लगभग 100 किलोमीटर दूर शरीयतपुर जिले के दामुड्या में केउरभांगा बाजार के पास बुधवार रात को 50 वर्षीय खोकन चंद्र दास पर हमला किया गया था. शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई.

RAB की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

‘प्रथम आलो’ अखबार ने कहा कि रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की एक टीम ने रविवार सुबह ढाका से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में किशोरगंज से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दामुड्या के सोहाग खान (27), रब्बी मोल्या (21) और पलाश सरदार (25) के रूप में हुई है.

आरएबी मदारिपुर कैंप कंपनी कमांडर पुलिस अधीक्षक मीर मुनीर हुसैन ने ‘प्रथम आलो’ को बताया कि आरोपियों को किशोरगंज से मदारिपुर कैंप लाया जा रहा है. मदारिपुर, शरीयतपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है.

ऑटो रिक्शा से जाते समय किया था हमला

मीडिया में गुरुवार को आई खबरों में कहा गया था कि दवा की दुकान और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय करने वाले दास एक ऑटो-रिक्शा से यात्रा कर रहे थे, तभी हमलावरों ने वाहन को रोका और उनकी कथित तौर पर पिटाई की, धारदार हथियारों से हमला किया और फिर उनके सिर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

पुलिस ने बताया कि खुद को बचाने की कोशिश में दास सड़क किनारे एक तालाब में कूद गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. हमलावर मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें तालाब से निकाला और शरीयतपुर सदर अस्पताल ले गए, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ढाका के लिए रेफर कर दिया गया.

मरने से पहले आरोपियों के लिए थे नाम

ढाका के चिकित्सकों ने कहा कि दास के शरीर पर कई चोटें आई थीं, जिसमें पेट पर गंभीर घाव के साथ-साथ चेहरे, सिर और हाथों पर जलने के निशान थे.समाचार पोर्टल ‘बीडी न्यूज़24’ ने रविवार को बताया कि शरीयतपुर की पुलिस अधीक्षक रौनक जहां ने कहा कि पीड़ित ने मृत्यु से पहले आरोपियों के नाम बताए थे.

ये भी पढ़ें: Venezuela Oil Reserves: वेनेजुएला के तेल भंडार पर अमेरिकी नियंत्रण से भारत को मिल सकता हैं फायदा, पढ़ें पूरी खबर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular