किंग्स्टन (जमैका), तेज गेंदबाज नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी और कप्तान मेहदी हसन मीराज की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन 211 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली.
राणा ने टेस्ट करियर में पहली बार लिए 5 विकेट
राणा ने 61 रन देकर 5 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 146 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे और इस तरह से उसने 18 रन की बढ़त हासिल की. राणा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट हासिल किए. बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 193 रन बनाए थे और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 211 रन की हो गई है.
बांग्लादेश ने की आक्रामक बल्लेबाजी
बांग्लादेश ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. कप्तान मेहदी ने 39 गेंद पर 42 जबकि शहादत हुसैन ने 26 गेंद पर 28 रन बनाए. इन दोनों ने केवल 29 गेंद पर 50 रन की साझेदारी की. इससे पहले सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 46 रन की पारी खेली.खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किया गया तब जाकर अली 29 और ताइजुल इस्लाम 9 रन पर खेल रहे थे.
वेस्टइंडीज के 61 रन के अंदर गंवाए 9 विकेट
इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी एक विकेट पर 70 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने अपने अंतिम 9 विकेट 61 रन के अंदर गंवा दिए. वेस्टइंडीज के केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 39 और कीसी कार्टी ने 40 रन का योगदान दिया.
यह केवल दूसरा अवसर है जबकि बांग्लादेश ने पहली पारी में 200 से कम रन बनाने के बावजूद बढ़त हासिल की. इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में पहली पारी में 192 रन बनाने के बाद 22 रन की बढ़त हासिल की थी.