Wednesday, September 24, 2025
HomePush NotificationIND vs BAN: सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में आज बांग्लादेश और...

IND vs BAN: सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में आज बांग्लादेश और भारत के बीच टक्कर, स्पिनरों पर रहेंगी निगाहें, जानें आंकड़ों के लिहाज से कौन किस पर भारी ?

IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है। मुकाबले में स्पिनरों की अहम भूमिका रहने वाली है।

IND vs BAN Asia Cup 2025: पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम एशिया कप सुपर 4 चरण के अगले मैच में आज बांग्लादेश से भिड़ेगी. इस मुकाबले में नजरें दोनों टीमों के स्पिनरों पर रहने वाली हैं. आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो यह मुकाबला भी एकतरफा रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों के बीच 17 टी20 मैचों में से बांग्लादेश 1 ही जीत सका है.

भारत का पलड़ा भारी

कागजों पर बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती और सूर्यकुमार यादव की टीम एक और शानदार जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन इस प्रारूप में कुछ भी कयास लगाना संभव नहीं है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं.

बल्लेबाजी में भी भारत से नहीं कोई मुकाबला

बल्लेबाजी में हालांकि बांग्लादेश का भारत से कोई मुकाबला नहीं है. भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और 210 की औसत से रन बना रहे हैं. वहीं शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्ट्राइक रेट 158 के आसपास है. बांग्लादेश के दो सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज कप्तान लिटन दास (129 प्लस) और तौहीद ह्र्दय (124 प्लस) के आंकड़े भी दमदार नहीं हैं.

बांग्लादेश चाहेगा भारत पहले करे बल्लेबाजी

बांग्लादेश चाहेगा कि भारत पहले बल्लेबाजी करे और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान के साथ उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन जल्दी विकेट निकालें. भारत को 150 – 160 रन पर रोकने की स्थिति में ही बांग्लादेश के लिए कोई उम्मीद बनेगी.

स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पा रहे तिलक वर्मा

भारत के लिए चिंता की मामूली बात तिलक वर्मा का स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पाना है. ‘क्रिकमेट्रिक’ विश्लेषण साइट के अनुसार तिलक का स्ट्राइक रेट 2025 में स्पिन के खिलाफ कम रहा है. उन्होंने 2024 में स्पिनरों की 61 गेंद खेलकर 116 रन बनाये जबकि डॉट गेंद का प्रतिशत 21 . 3 रहा है.

इस साल उन्होंने 7 पारियों में स्पिनरों की 80 गेंद खेलकर 92 रन बनाए और डॉट गेंदों का प्रतिशत 38 रहा है. तिलक और संजू सैमसन दोनों चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में स्पिनरों को बखूबी खेलना जरूरी है. तिलक की तुलना में रिंकू सिंह स्पिनरों को बेहतर खेल पाते हैं लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन संयोजन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।

मैच का समय: भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular