Thursday, December 26, 2024
Homeखेल-हेल्थParis Olympics 2024: भारतीय रोइंग खिलाड़ी बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के...

Paris Olympics 2024: भारतीय रोइंग खिलाड़ी बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे,मां और पत्नी ने कही बड़ी बात

पेरिस,भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए नौकायन (रोइंग) की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.बलराज ने 7 मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मानाको के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो 7 मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे.प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष 2 में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं.

पूरी रेस के दौरान पंवार दूसरे स्थान पर बने रहे

पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे.उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को 3 मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को 5 मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया.इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस 7 मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की.शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में 7 मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे.

रेपेचेज एक में स्लोवेनिया के इवान इसाक जवेगेल्ज और पैराग्वे के जेवियन इन्सफ्रान क्रमश: 7 मिनट 6.90 सेकेंड और 7 मिनट 8.29 सेकेंड के समय से शीर्ष दो स्थान पर रहे.रेपेचज 2 में अल्जीरिया के अली सिद बोदीना ने 7 मिनट 10.23 सेकेंड से पहला और चुन विन च्यु ने 7 मिनट 12.94 सेकेंड से दूसरा स्थान हासिल करते हुए अंतिम 8 में जगह बनाई.

मां और पत्नी ने कही ये बात

बलराज की मां कमला ने शनिवार को कहा था कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका बेटा ओलंपिक के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करेगा और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाएगा। अब बलराज क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं. वहीं, बलराज की पत्नी सोनिया ने कहा था कि वह कड़ी मेहनत करके मुकाम तक पहुंचा है. वह ओलंपिक का कोटा हासिल करने के लिए तीन साल से मेहनत कर रहे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments