Tuesday, July 15, 2025
HomeNational NewsBalasore Sexual Harassment Case: जिंदगी की जंग हार गई एफएम कॉलेज की...

Balasore Sexual Harassment Case: जिंदगी की जंग हार गई एफएम कॉलेज की छात्रा, भुवनेश्वर AIIMS में तोड़ा दम, HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया था आत्मदाह

Balasore Harassment Case: फकीर मोहन कॉलेज की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने 14 जुलाई की रात एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया. छात्रा ने यौन उत्पीड़न मामले में न्याय न मिलने से आहत होकर आत्मदाह कर लिया था।

Balasore Sexual Harassment Case: बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने 3 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सोमवार रात एम्स में दम तोड़ दिया. एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में न्याय न मिलने से आहत 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने आत्मदाह का कदम उठाया था और वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी. छात्रा को पहले बालासोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर बेहतर उपचार के लिए भुवनेश्वर स्थित एम्स भेज दिया गया.

बर्न सेंटर ने बयान में कही ये बात

अधिकारियों के अनुसार ‘बर्न सेंटर’ विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उसका उपचार किया जा रहा था. ‘बर्न सेंटर’ ने एक बयान में कहा, ‘मरीज को ‘फ्लूइड्स’ (अंतरशिरा तरल) और ‘एंटीबायोटिक्स’ (संक्रमण को खत्म करने वाली दवा) दी गईं, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. विभाग के ICU में उपचार किया गया और गुर्दे की ‘रिप्लेसमेंट थेरेपी’ सहित सभी संभव सहायक उपायों के बावजूद, उसे बचाया नहीं जा सका और 14 जुलाई की रात 11 बजकर 46 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

सीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की कही बात

छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि मामले में सभी दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. मुख्यमंत्री माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की छात्रा की मृत्यु की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. सरकार द्वारा सभी जिम्मेदारियों को निभाने और विशेषज्ञ चिकित्सा दल के अथक प्रयासों के बावजूद, छात्रा को नहीं बचाया जा सका.’

उन्होंने कहा, ‘मैं छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और भगवान जगन्नाथ से उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. मैं छात्रा के परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इसके लिए मैंने खुद अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. सरकार परिवार के साथ है.’’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जाना था छात्रा का हाल

भुवनेश्वर स्थित एम्स के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार शाम को बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के ‘बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी’ विभाग का दौरा किया और छात्रा का हालचाल जाना. इस मामले में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू और फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Highlights: रविंद्र जडेजा की जुझारू पारी गई बेकार, 22 रन से हारा भारत, इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बनाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular