Thursday, December 19, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेंड़, 5...

Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेंड़, 5 गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली

बहराइच (उप्र), बहराइच हिंसा मामले में 5 संदिग्धों को गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें 2 को गोली लगी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश के बहराइच से लगती है.अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया, ‘5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के बारे में उन्होंने कहा,’मुझे गोलीबारी और गोली लगने की सूचना मिली है.

यश ने कहा कि बहराइच में एक व्यक्ति की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही बहराइच पुलिस ने पहले ही नेपाल में एक आरोपी के लिंक की पुष्टि कर ली है.

SP ने एनकाउंटर को लेकर कही ये बात

SPवृंदा शुक्ला ने कहा, “जब पुलिस टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ ​​रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ ​​सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया.आत्मरक्षा में, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. हमने अन्य 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है.उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं.”

विसर्जन जुलूस में भड़क गई थी हिंसा

बता दें कि गत रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस के अनुसार हिंसा में गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई और गुस्साई भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों और वाहनों को आग लगा दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments