Tuesday, August 12, 2025
HomePush Notificationपंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी नेटवर्क का...

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये स्वतंत्रता दिवस पर हमलों की साजिश रच रहे थे और उन्हें पाकिस्तान स्थित सरगना हरविंदर रिंदा से निर्देश मिल रहे थे। बरामदगी के दौरान एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) समर्थित ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (बीकेआई) के आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक को जब बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें वह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि बीकेआई के इस आंतकी मॉड्यूल ने शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर में एक शराब की दुकान पर हमले की साजिश रची थी और इन्हें स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसे ही हमलों का काम भी दिया गया था।

पुलिस ने उनके पास से एक हथगोला और एक .30 बोर की पिस्तौल, दो कारतूस और .30 बोर के दो खाली खोखे बरामद किए। यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी में, जालंधर की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ मिलकर बीकेआई के आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया। यह आतंकी नेटवर्क पाकिस्तान स्थित बीकेआई के हरविंदर रिंदा के इशारे पर विदेशी आकाओं मनु अगवान, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर द्वारा संचालित किया जा रहा था।’’

उन्होंने कहा, राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया और उनकी भविष्य के हमलों की साजिश को नाकाम कर दिया। डीजीपी के अनुसार, आरोपियों को विदेश स्थित जीशान अख्तर और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सरगना मनु अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। अगवान पाकिस्तान स्थित बीकेआई के हरविंदर रिंदा के साथ मिलकर काम कर रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों में से एक पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उस समय घायल हो गया, जब उसे बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था। उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं और जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। यादव ने बताया कि एसबीएस नगर के सरकारी अस्पताल में घायल का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसबीएस नगर स्थित नवांशहर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular