Monday, April 7, 2025
HomePush NotificationAyushmann Khurrana  की पत्नी Tahira Kashyap को 7 साल बाद फिर हुआ...

Ayushmann Khurrana  की पत्नी Tahira Kashyap को 7 साल बाद फिर हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

Tahira Kashyap Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर से स्तन कैंसर हो गया है. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

Tahira Kashyap Breast Cancer: अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप को एक बार फिर से कैंसर हो गया है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्हें दोबारा स्तन कैंसर हो गया है. 7 साल पहले वह इस बीमारी से उबर चुकी थीं. ताहिरा को वर्ष 2018 में स्तन कैंसर के स्टेज-0 का पता चला था और उन्होंने ‘मास्टेक्टॉमी’ कराई थी. ‘मास्टेक्टॉमी’ एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें स्तन कैंसर के इलाज हेतु स्तन को शरीर से हटा दिया जाता है.

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”7 साल की दूरी या नियमित जांच की शक्ति- ये आपके नजरिए पर है. मैं सकारात्म नजरिया अपनाना चाहती हूं और दूसरों को भी नियमित ‘मैमोग्राम’ करवाने की सलाह देती हूं. मेरे लिए यह दूसरा चरण है, और मैं इसके लिए तैयार हूं.’’

ताहिरा की हौसले से भरी सोच

ताहिरा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”जब ज़िंदगी नींबू दे तो नींबू पानी बना लो, लेकिन जब ज़िंदगी उदार होकर बार-बार नींबू फेंके, तो उसे अपने पसंदीदा ‘काला खट्टा’ में निचोड़कर शांत भाव से पी जाओ. उन्होंने आगे लिखा, ”क्योंकि एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.’

इस खबर को भी पढ़ें: Ishant Sharma पर BCCI ने ठोका लाखों रुपए का जुर्माना, इस गलती की मिली सजा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments