Tuesday, March 18, 2025
HomeNational NewsAyushmann Khurrana बने 'फिट इंडिया आइकन', सेहत के महत्व पर दिया जोर,...

Ayushmann Khurrana बने ‘फिट इंडिया आइकन’, सेहत के महत्व पर दिया जोर, बोले- ‘स्वस्थ व्यक्ति सक्षम और आत्मविश्वासी होता है’

Ayushmann Khurrana Fit India Icon: अभिनेता आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘फिट इंडिया आइकन’ घोषित किया। वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़ गए हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

Ayushmann Khurrana Fit India Icon: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता आयुष्मान खुराना को आधिकारिक रूप से ‘फिट इंडिया आइकन’ घोषित किया. एक प्रेस रिलीज के अनुसार, अभिनेता अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़ गए हैं जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. अभियान का मकसद विभिन्न पहल और कार्यक्रमों के जरिए तंदुरूस्ती को बढ़ावा देना है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तंदुरूस्ती को सरल, मजेदार और सहज बनाना है, ताकि लोग इसे अपनी दिनचर्या में आसानी से शामिल कर सकें।

‘अच्छा स्वास्थ्य हमें सब कुछ करने की ताकत देता है”

खुराना ने कहा, ‘अच्छा स्वास्थ्य हमें सब कुछ करने की ताकत देता है. उन्होंने कहा, ‘जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है, तो जीवन की व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियां भी आसान लगती हैं. लेकिन जब सेहत खराब होती है, तो वही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. एक स्वस्थ व्यक्ति सक्षम और आत्मविश्वासी होता है. स्वास्थ्य ही सब कुछ है. एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र होता है. जब हम स्वस्थ होते हैं, तो हम अधिक उत्पादक और समृद्ध होते हैं तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं.’

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने की आयुष्मान खुराना की तारीफ

खेल मंत्री मांडविया ने खुराना के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘जब आप जैसे मशहूर अभिनेता इस मंच पर आकर फिट इंडिया के लिए सकारात्मक संदेश देते हैं, तो इससे लाखों युवा प्रेरित होते हैं और ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़कर अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments