Ayushmann Khurrana Fit India Icon: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता आयुष्मान खुराना को आधिकारिक रूप से ‘फिट इंडिया आइकन’ घोषित किया. एक प्रेस रिलीज के अनुसार, अभिनेता अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़ गए हैं जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. अभियान का मकसद विभिन्न पहल और कार्यक्रमों के जरिए तंदुरूस्ती को बढ़ावा देना है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तंदुरूस्ती को सरल, मजेदार और सहज बनाना है, ताकि लोग इसे अपनी दिनचर्या में आसानी से शामिल कर सकें।
🎬 From pulling crowds to theatres to pulling off perfect push-ups, @ayushmannk is a true #FitnessIcon! 🏆💪
— Fit India Movement (@FitIndiaOff) March 17, 2025
Honoured as the Fit India Icon by Hon’ble Minister @YASMinistry Dr. @mansukhmandviya at #FiTIndiaCarnival,
Ayushmann, you continue to inspire millions with your… pic.twitter.com/fnvbSP7Fc2
‘अच्छा स्वास्थ्य हमें सब कुछ करने की ताकत देता है”
खुराना ने कहा, ‘अच्छा स्वास्थ्य हमें सब कुछ करने की ताकत देता है. उन्होंने कहा, ‘जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है, तो जीवन की व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियां भी आसान लगती हैं. लेकिन जब सेहत खराब होती है, तो वही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. एक स्वस्थ व्यक्ति सक्षम और आत्मविश्वासी होता है. स्वास्थ्य ही सब कुछ है. एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र होता है. जब हम स्वस्थ होते हैं, तो हम अधिक उत्पादक और समृद्ध होते हैं तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं.’
#WATCH | दिल्ली: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, "…हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है कि हमारे नागरिक स्वस्थ रहें। तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा और समृद्ध होगा, प्रगति के मार्ग पर चलेगा…" https://t.co/kLqJB0jyfZ pic.twitter.com/r7V0EM7mXa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2025
केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने की आयुष्मान खुराना की तारीफ
खेल मंत्री मांडविया ने खुराना के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘जब आप जैसे मशहूर अभिनेता इस मंच पर आकर फिट इंडिया के लिए सकारात्मक संदेश देते हैं, तो इससे लाखों युवा प्रेरित होते हैं और ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़कर अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं.’