Tuesday, November 25, 2025
HomePush NotificationRam Mandir Dhwajarohan: 'पवित्र ध्वज असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक',...

Ram Mandir Dhwajarohan: ‘पवित्र ध्वज असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक’, पीएम मोदी बोले-‘ये प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए पर वचन न जाए’

PM Modi On Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी ने इसे युगांतकारी क्षण बताते हुए कहा कि 500 साल पुराना संकल्प पूरा हुआ है और सदियों के ज़ख्म भर रहे हैं। मोदी ने पवित्र ध्वज को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक बताया और कहा कि यह ध्वज प्रेरणा देगा कि ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’, यानी सत्य और वचन पालन ही धर्म का आधार है।

PM Modi On Ram Mandir Dhwajarohan: पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने राम मंदिर ध्वजारोहण को ‘युगांतकारी’ की संज्ञा देते हुए कहा कि ‘सदियों के ज़ख्म और दर्द भर रहे हैं क्योंकि 500 साल पुराना संकल्प आखिरकार राम मंदिर के औपचारिक निर्माण के साथ पूरा हो रहा है. पूरा देश और दुनिया भगवान राम में डूबी हुई है. आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है.’

‘पवित्र ध्वज असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक’

मोदी ने कहा कि पवित्र ध्वज इस बात का सबूत होगा कि असत्य पर आखिरकार सत्य की जीत होती है. ये धर्म ध्वज उद्घोष करेगा कि सत्य ही ब्रह्म का स्वरूप है. सत्य में ही धर्म स्थापित है. ये धर्म ध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए पर वचन न जाए यानी जो कहा वही किया जाए.

राम भेद से नहीं भाव से जुड़ते हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि” यहां एक ही स्थान पर माता अहिल्या है, महर्षि वाल्मीकि हैं, महर्षि वशिष्ठ हैं, महर्षि विश्वामित्र हैं, महर्षि अगस्त्य हैं और संत तुलसीदास हैं. रामलला के साथ-साथ इन सभी ऋषियों के दर्शन भी यहीं पर होते हैं. यहां जटायु जी और गिलहरी की मूर्तियां भी हैं. जो बड़े संकल्पों की सिद्धि के लिए हर छोटे से छोटे प्रयास के महत्व को दिखाती हैं. मैं हर देशवासी से कहूंगा कि जब आप राम मंदिर के दर्शन करे तो सप्त मंदिर के दर्शन भी करे. ये मंदिर आस्था के साथ-साथ मित्रता, सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को भी शक्ति देते हैं हम सब जानते हैं कि राम भेद से नहीं भाव से जुड़ते हैं।”

‘हमें विकसित भारत का निर्माण करना ही होगा’

मोदी ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में महिला, दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, आदिवासी, वंचित, किसान, श्रमिक, युवा हर वर्ग को विकास के केंद्र में रखा गया है. जब देश का हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र सशक्त होगा, तब संकल्प की सिद्धि में सबका प्रयास लगेगा और सबके प्रयास से ही 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब तक हमें विकसित भारत का निर्माण करना ही होगा.’

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan: पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर फहराया ध्‍वज, ऐतिहासिक पलों की गवाह बनी अयोध्या नगरी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular