Ayesha Takia Husband: उत्तरी गोवा के कैंडोलिम गांव में सार्वजनिक स्थान पर हुए झगड़े को लेकर अबु फरहान आज़मी पर मामला दर्ज होने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं उनकी पत्नी आयशा टाकिया ने कहा कि स्थानीय गुंडों ने उनके परिवार को ‘बुरी तरह से परेशान’ किया था. गोवा पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबु आजमी के बेटे अबु फरहान आजमी और अन्य के खिलाफ राज्य में सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए रखा अपना पक्ष
बॉलीवुड अभिनेत्री ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके पति ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया था, लेकिन उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज कराई गई. टाकिया ने कहा, ”हमारे परिवार के लिए यह रात एक भयावह रात थी. अभी-अभी यह पोस्ट देखी और इसे साझा करना ज़रूरी है. मैं समय आने पर और भी चीज़ें साझा करूंगी. मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया और वे अपनी जान को लेकर डरे हुए थे क्योंकि गोवा के स्थानीय गुंडों ने उन्हें घेर लिया, उन्हें धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया. उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह मारपीट की, जिसे मेरे पति ने हमारे बेटे और अपनी सुरक्षा के लिए बुलाया था.”

‘गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत अविश्वसनीय स्तर तक पहुंच गई’
उन्होंने कहा, ”गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत अविश्वसनीय स्तर तक पहुंच गई है. वे फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए बार-बार अपशब्द कहते रहे. पुलिस ने फरहान के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली है, जबकि वास्तव में उन्होंने ही लगभग 150 लोगों की भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था. एक अन्य ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर टाकिया ने लिखा कि परिवार के पास CCTV कैमरों की फुटेज सहित ‘वीडियो सबूत’ हैं, जिन्हें वे समय आने पर सक्षम अधिकारियों के साथ साझा करेंगे.

गोवा पुलिस ने कही ये बात
गोवा पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि उनके नियंत्रण कक्ष को सोमवार रात 11.12 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि (उत्तरी गोवा जिला) कैंडोलिम में एक सुपरमार्केट में झगड़ा हो रहा है. कलंगुट पुलिस के निरीक्षक परेश नाइक ने बताया कि झगड़े के दौरान अबू फरहान आज़मी ने प्रतिद्वंद्वी समूह से कहा था कि उसके पास लाइसेंसी हथियार है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि फरहान आजमी के समूह सहित दो समूहों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि अबू फरहान आज़मी, ज़ियोन फर्नांडीस, जोसेफ फर्नांडीस, शाम और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.