Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationMitchell Starc T20 Retirement: T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा...

Mitchell Starc T20 Retirement: T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने किया संन्यास का ऐलान, फैसले के बीचे बताई ये वजह

Mitchell Starc T20 Retirement: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट और वनडे करियर पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है और अगले दो साल के व्यस्त कार्यक्रम के लिए तैयार रहना है। स्टार्क ने 65 टी20 मैचों में 79 विकेट लिए।

Mitchell Starc T20 Retirement: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट प्रारूप में अपने कैरियर को विस्तार देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 1अक्टूबर से शुरू हो रही 3 मैचों की श्रृंखला के लिए मंगलवार को घोषित ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में स्टार्क और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के नाम नहीं हैं.

स्टार्क ने 65 टी20 मैचों में 79 विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनकी प्राथमिकता है और अगले 2 साल के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए उन्हें तैयार रहना है . कमिंस को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद से आराम दिया गया है. उनकी कमर में भी दर्द है इसलिये नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर उन्हें आराम दिया है.

टी20 से रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात

स्टार्क एशेज, भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और 2027 वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर टी20 मैच के हर मिनट का मजा लिया है. खासकर 2021 विश्व कप क्योंकि जीत के साथ हमने पूरे सफर का आनंद लिया. टी20 विश्व कप से संन्यास लेने का कारण तरोताजा और फिट बने रहना है. इससे गेंदबाजी समूह को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी समय मिल जाएगा.’

मिचेल को अपने टी20 कैरियर पर गर्व होना चाहिए: जॉर्ज बेली

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, ‘मिचेल को अपने टी20 कैरियर पर गर्व होना चाहिए. वह विश्व कप 2021 विजेता टीम का प्रमुख सदस्य था. अच्छी बात यह है कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलता रहेगा.’

ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar: दक्षिण दिल्ली में निजी फॉर्म हाउस में शिफ्ट हुए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वकीलों ने दिया फेयरवेल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular