David Warner On Air India: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर नाराजगी जताई है. वॉर्नर ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि वह एयर इंडिया के एक ऐसे विमान में सवार हुए जिसमें कोई पायलट नहीं था. उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं इसके जवाब में एयरलाइन ने कहा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण पायलट दल के सदस्यों को विमान में पहुंचने में देर हुई.
डेविड वॉर्नर ने कही ये बात
वॉर्नर ने कहा, ”हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों तक विमान में इंतजार किया. आप यात्रियों को क्यों सवार करेंगे, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?” इसके जवाब में एयर इंडिया ने कहा कि बेंगलुरु में मौसम खराब होने की वजह से कई उड़ानों को दूसरी जगह भेजा गया और सभी एयरलाइंस की उड़ानों में विलंब हुआ.
एयरलाइन ने देरी का बताया कारण
एयरलाइन ने कहा, ”आपकी उड़ान का संचालन करने वाला चालक दल इन व्यवधानों से प्रभावित पहले के ‘असाइनमेंट’ पर रुका हुआ था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई.” इस मामले में तत्काल आगे की जानकारी नहीं मिली है.
इस खबर को भी पढ़ें: US: न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस में पार्क में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 15 घायल