AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतकर 2 मैच की श्रृंखला में श्रीलंका का 2-0 से सूपड़ा साफ किया. श्रीलंका के 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्नस लाबुशेन (नाबाद 26) ने चौथे दिन लंच से 15 मिनट पहले संन्यास ले रहे दिमुथ करुणारत्ने की गेंद को मिड विकेट पर एक रन के लिए खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 75 रन पर पहुंचाकर टीम को जीत दिलाई. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
श्रीलंका में 14 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने 2011 से श्रीलंका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती है. टीम ने तब रिकी पोंटिंग की अगुवाई में श्रीलंका को 1-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया को 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में श्रीलंका में 3-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा जबकि 2022 में श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही. पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे स्मिथ ने इस तरह श्रृंखला जीतकर राहत की सांस ली होगी.
स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 200 वां कैच
श्रीलंका ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 211 रन और सिर्फ 54 रन की बढ़त के साथ की. उप कप्तान कुसाल मेंडिस ने नाथन लियोन की गेंद को डीप कवर में खेलकर मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में शॉर्ट स्क्वायर लेग पर स्मिथ को कैच दे बैठे. यह स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 200वां कैच था. उनसे पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों जाक कैलिस, महेला जयवर्धने, राहुल द्रविड़ और जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की है. ब्यू वेबस्टर ने लाहिरू कुमारा (09) को बोल्ड करके श्रीलंका की पारी का अंत किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने 63 जबकि लियोन ने 84 रन देकर 4-4 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया की यह लगातर चौथी टेस्ट जीत
श्रीलंका के 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड (20) और ख्वाजा ने 7 ओवर में 38 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की. प्रबाथ जयसूर्या ने हेड को पवेलियन भेजा लेकिन ख्वाजा ने लाबुशेन के साथ 37 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी टेस्ट जीत और श्रीलंका की लगातार चौथी हार है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में होगा.