Tuesday, January 13, 2026
HomePush NotificationAlyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का संन्यास...

Alyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को कहेंगी अलविदा

Alyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने घोषणा की है कि वह मार्च में भारत के खिलाफ घरेलू वनडे और टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगी। 35 वर्षीय हीली भारत के खिलाफ टी20 मैच नहीं खेलेंगी और टी20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं लेंगी।

Alyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने संन्यास लेने का ऐलान किया है. वह मार्च में भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी. यह 35 वर्षीय खिलाड़ी भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाली 3 वनडे और टेस्ट सीरीज में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगी.

भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगी टी20 सीरीज

हीली साफ किया है कि वो भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगी उन्होंने कहा-‘यह जानते हुए कि मैं इस साल टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाऊंगी और टीम के पास तैयारी के लिए सीमित समय है, मैं भारत के खिलाफ टी20 मैचों का हिस्सा नहीं रहूंगी. लेकिन मुझे घरेलू मैदान पर अपना करियर समाप्त करने और भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी का अवसर मिलने से बहुत खुशी है. यह हमारे लिए इस कैलेंडर वर्ष की सबसे बड़ी श्रृंखलाओं में से एक है.’

महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हीली ने बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मेरा जुनून अभी भी बरकरार है, लेकिन मेरे अंदर वह प्रतिस्पर्धात्मक भावना कुछ हद तक कम हो गई है जिसने मुझे शुरुआत से ही प्रेरित किया है, इसलिए यह संन्यास लेने का सही समय लगता है. ‘मुझे कुछ चोटों से भी जूझना पड़ा. मुझे कई बार डाइव लगानी पड़ी लेकिन अब मुझे लगता है कि यह मुश्किल होता जा रहा है.’

उनकी मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते 8 विश्व खिताब

पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे में हीली ने अहम भूमिका निभाई है. उनकी मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विश्व खिताब जीते हैं, जिनमें से 6 टी20 प्रारूप में और 2 एक दिवसीय क्रिकेट में हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट, 123 वनडे और 162 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 30.56 के औसत से 489 टेस्ट रन, 35.98 के औसत से 3563 वनडे रन (7 शतक सहित) और 25.45 के औसत से 3054 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन (एक शतक सहित) बनाए हैं।

‘एलिसा इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने हीली को खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘एलिसा इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने अपने 15 साल के करियर में मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हम भारत के खिलाफ सीरीज में उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular