Tuesday, November 4, 2025
HomePush NotificationIND W vs AUS W: भारत को हराकर अंक तालिका में टॉप...

IND W vs AUS W: भारत को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, लगातार 2 मैच में हार के कारण मुश्किल में टीम इंडिया, जानें अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी

IND W vs AUS W: ICC महिला विश्व कप 2025 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया। कप्तान एलिसा हीली की शानदार 142 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 330 रन का रिकॉर्ड चेज़ किया और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत की यह लगातार दूसरी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

IND W vs AUS W: ICC महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया को 330 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. कप्तान एलिसा हीली की 142 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर का पीछा कर भारत को 3 विकेट से हरा दिया. ये महिला विश्वकप के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया , जबकि लगातार दूसरे मैच में हार के कारण भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.

Image Source: PTI

भारत को जीतने होंगे तीनों मैच

टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों बरकरार रखने के लिए इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अगले तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों के परिणाम भी अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी. भारत अभी पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, उसके 4 मैचों में 4 अंक हैं. भारत का अगला मुकाबला रविवार, 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा.

Image Source: PTI

हार के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत ?

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मैच में हार में बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी, हम 30-40 रन और बना सकते थे, लेकिन आखिरी 6-7 ओवरों में हमारे लगातार विकेट गिरते रहे. यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए. ओपनर्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी. इसीलिए हम काफी रन बना पा रहे हैं. पिछले 3 मैचों में हम बीच के ओवरों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, निचले क्रम ने जिम्मेदारी ली थी, लेकिन आज हम अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Image Source: PTI

ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड

जीत के लिए 331 के रिकॉर्ड लक्ष्य को हीली की पारी ने आसान बना दिया उन्होंने 107 गेंद में 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 142 रन बनाये. इससे पहले महिला विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम था जब उसने 2022 में भारत के ही खिलाफ आकलैंड में 278 रन का लक्ष्य हासिल किया था. 7 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करके कामयाबी हासिल की है.

Image Source: PTI

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: बिहार में NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, पहली बार JDU और BJP समान सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, जानें INDIA गठबंधन में कहां फंसा पेंच ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular