Sunday, January 5, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS : बुमराह की बॉलिंग के खौफ से नहीं निकल...

IND Vs AUS : बुमराह की बॉलिंग के खौफ से नहीं निकल पा रही ऑस्ट्रेलिया, डेब्यू कर रहे ब्यू वेबस्टर बोले-‘इस पिच पर बुमराह का सामना करना चुनौतीपूर्ण ‘

सिडनी। डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर का मानना है कि तेज गेंदबाजों की मददगार SCG(सिडनी क्रिकेट मैदान) पिच पर भारत के शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के लिए कोई आदर्श स्कोर तय नहीं किया है. भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने भी जसप्रीत बुमराह की दिन की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया. टीम का स्कोर 9 रन पर एक विकेट है.

अपनी लेंथ और लाइन के मामले में अद्भुत हैं : वेबस्टर

वेबस्टर ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का एक तरीका है. उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह के जैसा एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे पूरे बल्लेबाजी समूह को चुनौती देगा. वह अपनी लेंथ और लाइन के मामले में अद्भुत हैं. जब पिच से थोड़ी मदद मिले तो उसका सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है.”

यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच थी : वेबस्टर

वेबस्टर ने कहा कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारत को 200 से कम के स्कोर पर आउट करना अच्छा प्रयास रहा. वेबस्टर ने कहा, ”यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच थी और पिच पर घास की मौजूदगी के कारण गेंद काफी समय तक नई जैसी रही. ऐसा भी नहीं है कि यह पूरी तरह से घसियाली पिच है. हमारी योजना उस तरह की गेंदबाजी करने की थी जिससे बल्लेबाज कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलने की कोशिश करें.”स्कॉटी (बोलैंड) ने शानदार गेंदबाजी की. जब से वह टीम में वापस आया है उसने दिखाया है कि वह एक क्यों एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है.

रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत की पार्टनरशिप को लेकर कही ये बात

वेबस्टर ने कहा कि गेंद कुछ अधिक स्विंग कर रही थी इसलिए यह नियमित रूप से बल्लेबाजों के बल्ले से किनारे से निकल रही थी. उन्होंने कहा,” कुछ ऐसी गेंदे भी थी जिसे खेलना काफी मुश्किल था. इसके बाद भी कई बार विकेट निकालना मुश्किल हो रहा था. हमने एक अच्छी साझेदारी (रविंद्र जडेजा-ऋषभ पंत) देखी. इस साझेदारी के दौरान गेंद अच्छे से स्विंग होने के बावजूद हम विकेट नहीं निकाल पा रहे थे. गेंद कई बार बल्ले के किनारे से निकली लेकिन उससे टकराई नहीं.”

तीसरी स्लिप से बोलैंड की गेंदबाजी देखना शानदार रहा : वेबस्टर

वेबस्टर ने अपने डेब्यू मैच को विराट कोहली का कैच लपककर यादगार बनाया. उन्होंने बोलैंड की गेंद पर तीसरी स्लिप में भारतीय दिग्गज का कैच लपका. इससे पहले उन्होंने इसी गेंदबाज की गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी कैच पकड़ा था. उन्होंने कहा,” तीसरी स्लिप से बोलैंड की गेंदबाजी देखना शानदार रहा. वह गेंद को काफी स्विंग करा रहे थे और दायें और बायें दोनों बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी कर रहे थे. वह लंबे स्पैल डालने के बाद अगले दिन फिर से तरोताजा होकर उसी दमखम से गेंदबाजी कर सकते हैं.”

वेबस्टर ने कहा कि वह तस्मानिया में अपने छोटे से गांव स्नग को क्रिकेट मानचित्र का हिस्सा बनाकर खुश हैं. उन्होंने कहा,” मेरे फोन में लगातार संदेश और कॉल आ रहे हैं. यह एक गर्व का क्षण है, खासकर इसलिये क्योंकि मैं एक छोटी सी जगह से आता हूं. उस जगह को पहचान दिला कर अच्छा लग रहा है.”

इस खबर को भी पढ़ें : Delhi Elections: ‘मैं भी कोई ‘शीश महल’ बना सकता था’ पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments