AUS vs ENG, Ashes Series: पहले 2 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए तीसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए और अब उनका लक्ष्य बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से मेलबर्न में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में वापसी करना है.
उस्मान ख्वाजा को टीम में बुलाया वापस
स्मिथ टॉस से 1 घंटे पहले मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड से बात कर रहे थे, तभी उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रखने का फैसला किया गया ताकि वह चक्कर और मतली से उबर सकें. इसी वजह से उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापस बुलाया गया और उन्हें पारी की शुरुआत करने के बजाय स्मिथ की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला.
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने बाद में कहा कि स्मिथ का भीतरी कान में संभावित वेस्टिबुलर समस्या के लिए इलाज किया जा रहा था, जिससे यह अटकल खारिज हो गई कि इस स्टार बल्लेबाज को नेट अभ्यास सत्र के दौरान सिर में चोट लगी थी. स्मिथ ने शनिवार और रविवार को ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अभ्यास किया और सोमवार के सत्र में भाग नहीं लिया, लेकिन उन्होंने मंगलवार और बुधवार सुबह नेट पर बल्लेबाजी की थी.
स्टीव पिछले कुछ दिनों से थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं: कमिंस
इस मैच से वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के समय कहा, ‘स्टीव पिछले कुछ दिनों से थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आज सुबह आकर अभ्यास किया, लेकिन उन्हें नहीं लगा कि वह इस मैच के लिए तैयार हो पाएंगे, इसलिए वह घर वापस जा रहे हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उस्मान जैसा खिलाड़ी है जो तुरंत उनकी जगह ले सकता है.’
स्मिथ की चौथे टेस्ट में हो सकती वापसी
टीम प्रबंधन ने कहा कि स्मिथ 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं. कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने पर्थ और ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई जिससे उनकी टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.




