Tuesday, December 9, 2025
HomePush NotificationAUS vs ENG Ashes 2025: 'ऐसा झटका, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं...

AUS vs ENG Ashes 2025: ‘ऐसा झटका, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी’, हेजलवुड के एशेज से बाहर होने पर बोले कोच मैकडोनाल्ड, इस खिलाड़ी की होगी वापसी

AUS vs ENG Ashes 2025: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग और टखने की चोट के कारण एशेज 2025 के बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इसे बड़ा झटका बताया और कहा कि हेजलवुड अब आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी पर ध्यान देंगे। वहीं कप्तान पैट कमिंस पीठ की समस्या से उबरकर तीसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

AUS vs ENG Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग और टखने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं लेकिन कप्तान पैट कमिंस पीठ की समस्या से उबरकर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हेजलवुड चोटिल होने के कारण पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए पहले 2 मैच में भी नहीं खेल पाए थे लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि वह 5 मैचों की सीरीज के बाकी मैच में वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया पहले 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है.

‘यह ऐसा झटका है जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी’

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को कहा कि हेजलवुड अब अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 विश्व कप में वापसी करने का लक्ष्य रखेंगे. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘वह एशेज सीरीज से बाहर रहेंगे और विश्व कप के लिए तैयारी करेंगे जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है. यह उनके लिए वास्तव में निराशाजनक है कि वह इस श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे. यह ऐसा झटका है जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. हमें उनसे इस श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद थी.’

कमिंस की एडिलेड टेस्ट में होगी वापसी

इस बीच कमिंस के 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करने की उम्मीद है. पीठ की समस्या के कारण वह पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में जब दूसरा टेस्ट मैच खेल रही थी तब इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में कड़ा अभ्यास किया था.

तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा बुधवार को की जाएगी जिसमें कमिंस की कप्तान के रूप में वापसी तय है. कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई कर रहे हैं. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘हमें लगता है कि वह पूरी तरह से तैयार होंगे. उन्होंने जिस तरह से अभ्यास किया है उसे देखकर हमें लगता है कि वह एडिलेड की चुनौतियों के लिए वास्तव में अच्छी स्थिति में होंगे.’

चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा

बता दें कि चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा और सिडनी 4 जनवरी से पांचवें टेस्ट की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड ने 2010-11 की सीरीज के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई एशेज टेस्ट नहीं जीता है.

ये भी पढ़ें: Stock Market Crash: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, Sensex में 636 अंक फिसला, निफ्टी 25,800 से नीचे, किन स्टॉक्स में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular